ETV Bharat / sports

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने जीता ब्रांज

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. वहीं  ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने भी अपने भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. विनेश अपने 50 किलोग्राम भारवर्ग में बदलाव कर पहली बार इस टूर्नामेंट में उतरी थीं.

Vinesh and Sakshi
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 10:06 PM IST

हैदराबाद: एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने शुक्रवार को चीन के जियान में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.

विनेश ने अपने भारवर्ग में बदलाव किया

50 किलोग्राम भारवर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले विनेश ने अपने भारवर्ग में बदलाव किया था और वो इस चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग में उतरी थीं. उन्हें क्वार्टर फाइनल में जापान की मायु मुकाइदा ने 10-0 से हरा दिया था लेकिन विनेश को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिला.

इस मौके को भारतीय खिलाड़ी ने जाने नहीं दिया और चीनी ताइपे की जो जिह को 6-0 से परास्त किया. वहीं कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की किआनयू पांग को साक्षी ने 8-1 से मात दी.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

इस जीत के बाद विनेश ने कहा,"मैं काफी लंबे समय बाद 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही थी. मैं पदक का रंग बदल पाती को अच्छा होता लेकिन फिर भी मैं कांस्य पदक से खुश हूं."

वहीं, साक्षी ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तरी कोरिया की ह्योन ग्योंग मुन को कड़े मुकाबले में 9-6 से हराया. इससे पहले क्वालिफिकेशन में उन्होंने थी मय हांह को मात दी थी.

क्वार्टर फाइनल में साक्षी को झेलनी पड़ी थी हार

क्वार्टर फाइनल में साक्षी को जापान की युकाको कावाई से 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद प्लेऑफ में उन्होंने कोरिया की जियाए चोई को 11-0 से हराया और कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां मुन को मात देने में वो सफल रहीं.

साक्षी मलिक
साक्षी मलिक

मैच के बाद साक्षी ने कहा,"मैंने बीते साल जो पदक जीता था उसे बचाकर मैं खुश हूं. मुझे लगता है कि मैं इससे बेहतर कर सकती थी. ये मेरे लिए आत्मविश्वास हासिल करने के लिए लिहाज से अच्छा है. इससे मुझे विश्व चैंपियनशिप में मदद मिलेगी।"

इधर पूजा ढांडा (57 किलोग्राम भारवर्ग) और नवजोत कौर (65 किलोग्राम भारवर्ग) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पूजा को मंगोलिया की सेरेनचिमेड सुखी ने 5-3 से हराया. नवजोत को कजाकिस्तान की एइना तेमिरटासोवा ने 7-0 से हराया.

हैदराबाद: एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने शुक्रवार को चीन के जियान में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.

विनेश ने अपने भारवर्ग में बदलाव किया

50 किलोग्राम भारवर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले विनेश ने अपने भारवर्ग में बदलाव किया था और वो इस चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग में उतरी थीं. उन्हें क्वार्टर फाइनल में जापान की मायु मुकाइदा ने 10-0 से हरा दिया था लेकिन विनेश को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिला.

इस मौके को भारतीय खिलाड़ी ने जाने नहीं दिया और चीनी ताइपे की जो जिह को 6-0 से परास्त किया. वहीं कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की किआनयू पांग को साक्षी ने 8-1 से मात दी.

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

इस जीत के बाद विनेश ने कहा,"मैं काफी लंबे समय बाद 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही थी. मैं पदक का रंग बदल पाती को अच्छा होता लेकिन फिर भी मैं कांस्य पदक से खुश हूं."

वहीं, साक्षी ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तरी कोरिया की ह्योन ग्योंग मुन को कड़े मुकाबले में 9-6 से हराया. इससे पहले क्वालिफिकेशन में उन्होंने थी मय हांह को मात दी थी.

क्वार्टर फाइनल में साक्षी को झेलनी पड़ी थी हार

क्वार्टर फाइनल में साक्षी को जापान की युकाको कावाई से 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद प्लेऑफ में उन्होंने कोरिया की जियाए चोई को 11-0 से हराया और कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां मुन को मात देने में वो सफल रहीं.

साक्षी मलिक
साक्षी मलिक

मैच के बाद साक्षी ने कहा,"मैंने बीते साल जो पदक जीता था उसे बचाकर मैं खुश हूं. मुझे लगता है कि मैं इससे बेहतर कर सकती थी. ये मेरे लिए आत्मविश्वास हासिल करने के लिए लिहाज से अच्छा है. इससे मुझे विश्व चैंपियनशिप में मदद मिलेगी।"

इधर पूजा ढांडा (57 किलोग्राम भारवर्ग) और नवजोत कौर (65 किलोग्राम भारवर्ग) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पूजा को मंगोलिया की सेरेनचिमेड सुखी ने 5-3 से हराया. नवजोत को कजाकिस्तान की एइना तेमिरटासोवा ने 7-0 से हराया.

Intro:Body:

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने जीता ब्रांज



 



एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. वहीं  ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने भी अपने भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. विनेश अपने 50 किलोग्राम भारवर्ग में बदलाव कर पहली बार इस टूर्नामेंट में उतरी थीं.



हैदराबाद: एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने शुक्रवार को चीन के जियान में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.

विनेश ने अपने भारवर्ग में बदलाव किया

50 किलोग्राम भारवर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले विनेश ने अपने भारवर्ग में बदलाव किया था और वो इस चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग में उतरी थीं. उन्हें क्वार्टर फाइनल में जापान की मायु मुकाइदा ने 10-0 से हरा दिया था लेकिन विनेश को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिला.



इस मौके को भारतीय खिलाड़ी ने जाने नहीं दिया और चीनी ताइपे की जो जिह को 6-0 से परास्त किया. वहीं कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की किआनयू पांग को साक्षी ने 8-1 से मात दी.



इस जीत के बाद विनेश ने कहा,"मैं काफी लंबे समय बाद 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही थी. मैं पदक का रंग बदल पाती को अच्छा होता लेकिन फिर भी मैं कांस्य पदक से खुश हूं."



वहीं, साक्षी ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तरी कोरिया की ह्योन ग्योंग मुन को कड़े मुकाबले में 9-6 से हराया. इससे पहले क्वालिफिकेशन में उन्होंने थी मय हांह को मात दी थी.

क्वार्टर फाइनल में साक्षी को झेलनी पड़ी थी हार

क्वार्टर फाइनल में साक्षी को जापान की युकाको कावाई से 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद प्लेऑफ में उन्होंने कोरिया की जियाए चोई को 11-0 से हराया और कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां मुन को मात देने में वो सफल रहीं.



मैच के बाद साक्षी ने कहा,"मैंने बीते साल जो पदक जीता था उसे बचाकर मैं खुश हूं. मुझे लगता है कि मैं इससे बेहतर कर सकती थी. ये मेरे लिए आत्मविश्वास हासिल करने के लिए लिहाज से अच्छा है. इससे मुझे विश्व चैंपियनशिप में मदद मिलेगी।"



इधर पूजा ढांडा (57 किलोग्राम भारवर्ग) और नवजोत कौर (65 किलोग्राम भारवर्ग) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पूजा को मंगोलिया की सेरेनचिमेड सुखी ने 5-3 से हराया. नवजोत को कजाकिस्तान की एइना तेमिरटासोवा ने 7-0 से हराया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.