ETV Bharat / sports

एशिया मुक्केबाजी: विकास और वरिंदर सेमीफाइनल में, भारत ने 15 पदक पक्के किए - asian boxing championship

एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेल और युवा मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके विकास का सेमीफाइनल में सामना मौजूदा एशियाई खेल और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तथा टॉप सीड उजबेकिस्तान के बाखुरोव बोबो उस्मेन से होगा.

Vikas Krishan (69kg) defeated Iran's Moslem Maghsoudi Mal Amir 4-1 in the quarter Final  to secure atleast a bronze medal
Vikas Krishan (69kg) defeated Iran's Moslem Maghsoudi Mal Amir 4-1 in the quarter Final to secure atleast a bronze medal
author img

By

Published : May 27, 2021, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: भारत के विकास कृष्ण ने दुबई में जारी 2021 एएसबीसी महिला एवं पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को ईरान के मोसलिम माघसोदी मल अमीर को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं, जो एक रिकार्ड है. भारत ने 2019 में कुल 13 पदक जीते थे.

विकास ने मोसलिम को 4-1 के अंतर से हराया और एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा पदक पक्का किया. विकास 2015 में रजत और 2017 में कांस्य पदक जीत चुके हैं.

एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेल और युवा मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके विकास का सेमीफाइनल में सामना मौजूदा एशियाई खेल और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तथा टॉप सीड उजबेकिस्तान के बाखुरोव बोबो उस्मेन से होगा.

इससे पहले, वरिंदर (60 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. वरिंदर ने फिलिपींस के सैमुएल डेला क्रूज को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया और अपने लिए कांस्य पदक पक्का किया.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात बॉक्सिंग फेडरेशन की संयुक्त मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वरिंदर का सामना ईरान के डानियाल शाहबक्श से होगा.

वरिंदर से पहले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटा चुके अमित पंघल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. मौजूदा एशियाई खेल एवं एशियाई चैम्पियन अमित को हालांकि 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के मक्केबाज खारखू एंखमानदाख के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ने वाले अमित ने आखिरकार 3-2 की जीत के साथ अंतिम-4 में प्रवेश किया. अमित सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मुक्केबाज साकेन बिबोसिनोव से भिड़ेंगे. अमित ने साकेन को 2019 विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था. बाद में अमित ने अपने वर्ग का स्वर्ण जीता था.

2019 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके अमित ने इसके साथ एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा पदक सुरक्षित कर लिया. इससे पहले वह 2017 में ताशकंद में लाइटफ्लाइवेट में कांस्य और 2019 में बैंकाक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

विकास और वरिंदर की जीत के साथ भारत एशियाई चैम्पियनशिप में साल 2019 में जीते गए 13 पदकों से आगे निकल गया. भारत ने अब तक कुल 15 पदक सुरक्षित कर लिए हैं। 2019 में बैंकॉक में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी. जो 15 खिलाड़ी पदक सुरक्षित कर चुके हैं, उनमें से 10 महिलाएं और पांच पुरुष हैं.

महिला वर्ग में मंगलवार को सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और जैस्मीन (57 किग्रा) ने अंतिम -4 चरण में जगह बनाई. छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (प्लस 81 किग्रा) सीधे सेमीफाइनल से शुरुआत करेंगी. ये सभी महिलाएं गुरुवार को अपना मुकाबला खेलेंगी.

चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को अमित, वरिंदर और विकास के अलावा आशीष कुमार (75 किग्रा) तथा नरेंद्र (प्लस 91) अन्य दो मुक्केबाज हैं जो टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने और देश के लिए पदक पक्का करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे.

नई दिल्ली: भारत के विकास कृष्ण ने दुबई में जारी 2021 एएसबीसी महिला एवं पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को ईरान के मोसलिम माघसोदी मल अमीर को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं, जो एक रिकार्ड है. भारत ने 2019 में कुल 13 पदक जीते थे.

विकास ने मोसलिम को 4-1 के अंतर से हराया और एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा पदक पक्का किया. विकास 2015 में रजत और 2017 में कांस्य पदक जीत चुके हैं.

एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेल और युवा मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके विकास का सेमीफाइनल में सामना मौजूदा एशियाई खेल और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तथा टॉप सीड उजबेकिस्तान के बाखुरोव बोबो उस्मेन से होगा.

इससे पहले, वरिंदर (60 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. वरिंदर ने फिलिपींस के सैमुएल डेला क्रूज को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया और अपने लिए कांस्य पदक पक्का किया.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात बॉक्सिंग फेडरेशन की संयुक्त मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वरिंदर का सामना ईरान के डानियाल शाहबक्श से होगा.

वरिंदर से पहले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटा चुके अमित पंघल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. मौजूदा एशियाई खेल एवं एशियाई चैम्पियन अमित को हालांकि 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के मक्केबाज खारखू एंखमानदाख के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ने वाले अमित ने आखिरकार 3-2 की जीत के साथ अंतिम-4 में प्रवेश किया. अमित सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मुक्केबाज साकेन बिबोसिनोव से भिड़ेंगे. अमित ने साकेन को 2019 विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था. बाद में अमित ने अपने वर्ग का स्वर्ण जीता था.

2019 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके अमित ने इसके साथ एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा पदक सुरक्षित कर लिया. इससे पहले वह 2017 में ताशकंद में लाइटफ्लाइवेट में कांस्य और 2019 में बैंकाक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

विकास और वरिंदर की जीत के साथ भारत एशियाई चैम्पियनशिप में साल 2019 में जीते गए 13 पदकों से आगे निकल गया. भारत ने अब तक कुल 15 पदक सुरक्षित कर लिए हैं। 2019 में बैंकॉक में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी. जो 15 खिलाड़ी पदक सुरक्षित कर चुके हैं, उनमें से 10 महिलाएं और पांच पुरुष हैं.

महिला वर्ग में मंगलवार को सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और जैस्मीन (57 किग्रा) ने अंतिम -4 चरण में जगह बनाई. छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (प्लस 81 किग्रा) सीधे सेमीफाइनल से शुरुआत करेंगी. ये सभी महिलाएं गुरुवार को अपना मुकाबला खेलेंगी.

चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को अमित, वरिंदर और विकास के अलावा आशीष कुमार (75 किग्रा) तथा नरेंद्र (प्लस 91) अन्य दो मुक्केबाज हैं जो टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने और देश के लिए पदक पक्का करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.