ETV Bharat / sports

खेलों को आयोजित करने के लिए 'टीका' जरूरी नहीं: टोक्यो ओलंपिक सीईओ - ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों

टोक्यो खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशीरो मुटो ने शुक्रवार को कहा कि विलंब से अगले साल होने वाले ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों के लिए टीके (वैक्सीन) की शर्त जरूरत नहीं है.

Tokyo Olympic CEO Toshiro Muto
Tokyo Olympic CEO Toshiro Muto
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:53 PM IST

टोक्यो : तोशीरो मुटो सरकारी अधिकारियों, रोग विशेषज्ञों और जापानी ओलंपिक अधिकारियों के साथ एक कार्य बल की बैठक के बाद बोल रहे थे. ये काविड-19 महामारी से निपटने वाली कई उच्च-स्तरीय बैठकों में से पहली है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश कि जा रही थी कि खेलों की मेजबानी संभव है या नहीं.

Tokyo Olympic CEO Toshiro Muto
टोक्यो खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशीरो मुटो

टीके बारे में उन्होंने कहा, ''ये जरूरी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने पहले ही इस मामले पर चर्चा की है. ये टोक्यो 2020 खेलों के आयोजन के लिए कोई शर्त नहीं है। बेशक, अगर टीके विकसित किए गए तो हम वास्तव में इसकी सराहना करेंगे.

Tokyo Olympic
ओलंपिक गेम्स

ये टोक्यो 2020 के लिए भी ये बहुत अच्छा होगा.'' जापान ने टोक्यो ओलंपिक के लिए बड़ी रकम खर्च की है और विलंब के कारण उसका खर्च और बढ़ेगा. कई जनमत संग्रह में स्थानीय लोगों ने इन खेलों में और विलंब या रद करने की मांग की है. आईओसी साफ कर चुका है कि अगर ओलंपिक 2021 में नहीं हुए तो इसे रद कर दिया जाएगा.

टोक्यो : तोशीरो मुटो सरकारी अधिकारियों, रोग विशेषज्ञों और जापानी ओलंपिक अधिकारियों के साथ एक कार्य बल की बैठक के बाद बोल रहे थे. ये काविड-19 महामारी से निपटने वाली कई उच्च-स्तरीय बैठकों में से पहली है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश कि जा रही थी कि खेलों की मेजबानी संभव है या नहीं.

Tokyo Olympic CEO Toshiro Muto
टोक्यो खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशीरो मुटो

टीके बारे में उन्होंने कहा, ''ये जरूरी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने पहले ही इस मामले पर चर्चा की है. ये टोक्यो 2020 खेलों के आयोजन के लिए कोई शर्त नहीं है। बेशक, अगर टीके विकसित किए गए तो हम वास्तव में इसकी सराहना करेंगे.

Tokyo Olympic
ओलंपिक गेम्स

ये टोक्यो 2020 के लिए भी ये बहुत अच्छा होगा.'' जापान ने टोक्यो ओलंपिक के लिए बड़ी रकम खर्च की है और विलंब के कारण उसका खर्च और बढ़ेगा. कई जनमत संग्रह में स्थानीय लोगों ने इन खेलों में और विलंब या रद करने की मांग की है. आईओसी साफ कर चुका है कि अगर ओलंपिक 2021 में नहीं हुए तो इसे रद कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.