ETV Bharat / sports

भारतीय मूल की अमेच्योर गोल्फर मेघा यूएस ओपन में संयुक्त तीसरे स्थान पर - गोल्फा यूएस ओपन

ओलंपिक क्लब में खेले जा रहे 72 होल (चार दौर) वाली प्रतियोगिता के शुरूआती तीन दौर में मेघा ने 67-71-72 का कार्ड खेला और वह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के दौड़ में बनी हुई है.

us open: megha stands at number 3
us open: megha stands at number 3
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:05 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: भारतीय मूल की 17 साल की अमेरिकी अमेच्योर गोल्फर मेघा गान्ने यूएस महिला ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज है.

ओलंपिक क्लब में खेले जा रहे 72 होल (चार दौर) वाली प्रतियोगिता के शुरूआती तीन दौर में मेघा ने 67-71-72 का कार्ड खेला और वह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के दौड़ में बनी हुई है.

वह तीन अंडर 210 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज लेक्सी थॉम्पसन (66) से चार शॉट पीछे है.

दूसरी ओर भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह एमुंडी चेक लेडीज चैलेंज गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त नौवें स्थान पर रही.

इस 20 वर्षीय भारतीय ने अंतिम आठ होल में चार बर्डी बनायी. उन्होंने तीन दौर में 74—73—70 का स्कोर बनाया.

दीक्षा अगले सप्ताह हमवतन त्वेसा मलिक और आस्था मदान के साथ स्कैंडिनेविया मिक्स्ड मास्टर्स में भाग लेगी.

एमेच्योर सारा कोस्कोवा ने खिताब जीता. टेक्सास विश्वविद्यालय की छात्रा कोस्कोवा ने 64—67—71 का स्कोर बनाया.

सैन फ्रांसिस्को: भारतीय मूल की 17 साल की अमेरिकी अमेच्योर गोल्फर मेघा गान्ने यूएस महिला ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज है.

ओलंपिक क्लब में खेले जा रहे 72 होल (चार दौर) वाली प्रतियोगिता के शुरूआती तीन दौर में मेघा ने 67-71-72 का कार्ड खेला और वह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के दौड़ में बनी हुई है.

वह तीन अंडर 210 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज लेक्सी थॉम्पसन (66) से चार शॉट पीछे है.

दूसरी ओर भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह एमुंडी चेक लेडीज चैलेंज गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त नौवें स्थान पर रही.

इस 20 वर्षीय भारतीय ने अंतिम आठ होल में चार बर्डी बनायी. उन्होंने तीन दौर में 74—73—70 का स्कोर बनाया.

दीक्षा अगले सप्ताह हमवतन त्वेसा मलिक और आस्था मदान के साथ स्कैंडिनेविया मिक्स्ड मास्टर्स में भाग लेगी.

एमेच्योर सारा कोस्कोवा ने खिताब जीता. टेक्सास विश्वविद्यालय की छात्रा कोस्कोवा ने 64—67—71 का स्कोर बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.