न्यूयॉर्क: ब्रिटेन के जो सैलिसबरी (Joe Salisbury) और अमेरिका के राजीव राम (Rajeev Ram) की जोड़ी ने लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल (men's doubles) का खिताब जीता. सैलिसबरी और राम ने वेस्ले कूलहोफ (Wesley Koolhof) और नील स्कूप्स्की (Neal Skupski) को सीधे सेटों में 7-6 (4) 7-5 से पराजित किया. यह पेशेवर युग में केवल दूसरा अवसर है जबकि कोई जोड़ी अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल का अपना खिताब बरकरार रखने में सफल रही.
सैलिसबरी (Joe Salisbury) ने विजयी शॉट जमाने के बाद हाथ हवा में लहराए और फिर अपने साथी राम को गले लगा दिया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण यह ब्रिटिश खिलाड़ी इससे अधिक जश्न भी नहीं मना सकता था. सैलिसबरी काली पट्टी बांधकर कोर्ट पर उतरे थे.
-
History made!
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇬🇧 @joesalisbury92 and 🇺🇸 @RajeevRam are first back-to-back men's doubles champions since 🇦🇺 @toddwoodbridge and Mark Woodforde in 1995-96. pic.twitter.com/9u4MQ5ie0x
">History made!
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2022
🇬🇧 @joesalisbury92 and 🇺🇸 @RajeevRam are first back-to-back men's doubles champions since 🇦🇺 @toddwoodbridge and Mark Woodforde in 1995-96. pic.twitter.com/9u4MQ5ie0xHistory made!
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2022
🇬🇧 @joesalisbury92 and 🇺🇸 @RajeevRam are first back-to-back men's doubles champions since 🇦🇺 @toddwoodbridge and Mark Woodforde in 1995-96. pic.twitter.com/9u4MQ5ie0x
उन्होंने कहा, यह खुलकर जश्न मनाने का समय नहीं है क्योंकि स्वदेश में सभी दुख में हैं. निश्चित तौर पर हम इस सफलता से खुश हैं लेकिन यह इसके साथ ही दुखद समय भी है. सैलिसबरी ने इस जीत से सुनिश्चित किया कि वह युगल रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें: US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज
इस जीत से सैलिसबरी और राम की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के टॉड वुडब्रिज और मार्क वुडफोर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की जो ओपन युग में अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाली इससे पहले एकमात्र जोड़ी थी. वुडब्रिज और वुडफोर्ड ने 1995 और 1996 में लगातार दो साल फ्लशिंग मीडोज पर खिताब जीते थे.