ETV Bharat / sports

US Open: सैलिसबरी और राजीव राम ने लगातार दूसरी बार जीता पुरुष युगल का खिताब - सैलिसबरी और राजीव ने कूलहोफ और स्कूप्स्की को हराया

इस जीत से सैलिसबरी और राम की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के टॉड वुडब्रिज और मार्क वुडफोर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की. वुडब्रिज और वुडफोर्ड ओपन युग में अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाली इससे पहले एकमात्र जोड़ी थी.

US Open  Joe Salisbury and Rajeev Ram  Salisbury and Rajeev pair beat Koolhof and Skupski  Salisbury and Ram win men s doubles title  यूएस ओपन  जो सैलिसबरी और राजीव राम  सैलिसबरी और राजीव ने कूलहोफ और स्कूप्स्की को हराया  सैलिसबरी और राम ने पुरुष युगल का खिताब जीता
US Open
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 2:04 PM IST

न्यूयॉर्क: ब्रिटेन के जो सैलिसबरी (Joe Salisbury) और अमेरिका के राजीव राम (Rajeev Ram) की जोड़ी ने लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल (men's doubles) का खिताब जीता. सैलिसबरी और राम ने वेस्ले कूलहोफ (Wesley Koolhof) और नील स्कूप्स्की (Neal Skupski) को सीधे सेटों में 7-6 (4) 7-5 से पराजित किया. यह पेशेवर युग में केवल दूसरा अवसर है जबकि कोई जोड़ी अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल का अपना खिताब बरकरार रखने में सफल रही.

सैलिसबरी (Joe Salisbury) ने विजयी शॉट जमाने के बाद हाथ हवा में लहराए और फिर अपने साथी राम को गले लगा दिया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण यह ब्रिटिश खिलाड़ी इससे अधिक जश्न भी नहीं मना सकता था. सैलिसबरी काली पट्टी बांधकर कोर्ट पर उतरे थे.

उन्होंने कहा, यह खुलकर जश्न मनाने का समय नहीं है क्योंकि स्वदेश में सभी दुख में हैं. निश्चित तौर पर हम इस सफलता से खुश हैं लेकिन यह इसके साथ ही दुखद समय भी है. सैलिसबरी ने इस जीत से सुनिश्चित किया कि वह युगल रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें: US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज

इस जीत से सैलिसबरी और राम की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के टॉड वुडब्रिज और मार्क वुडफोर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की जो ओपन युग में अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाली इससे पहले एकमात्र जोड़ी थी. वुडब्रिज और वुडफोर्ड ने 1995 और 1996 में लगातार दो साल फ्लशिंग मीडोज पर खिताब जीते थे.

न्यूयॉर्क: ब्रिटेन के जो सैलिसबरी (Joe Salisbury) और अमेरिका के राजीव राम (Rajeev Ram) की जोड़ी ने लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल (men's doubles) का खिताब जीता. सैलिसबरी और राम ने वेस्ले कूलहोफ (Wesley Koolhof) और नील स्कूप्स्की (Neal Skupski) को सीधे सेटों में 7-6 (4) 7-5 से पराजित किया. यह पेशेवर युग में केवल दूसरा अवसर है जबकि कोई जोड़ी अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल का अपना खिताब बरकरार रखने में सफल रही.

सैलिसबरी (Joe Salisbury) ने विजयी शॉट जमाने के बाद हाथ हवा में लहराए और फिर अपने साथी राम को गले लगा दिया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण यह ब्रिटिश खिलाड़ी इससे अधिक जश्न भी नहीं मना सकता था. सैलिसबरी काली पट्टी बांधकर कोर्ट पर उतरे थे.

उन्होंने कहा, यह खुलकर जश्न मनाने का समय नहीं है क्योंकि स्वदेश में सभी दुख में हैं. निश्चित तौर पर हम इस सफलता से खुश हैं लेकिन यह इसके साथ ही दुखद समय भी है. सैलिसबरी ने इस जीत से सुनिश्चित किया कि वह युगल रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें: US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज

इस जीत से सैलिसबरी और राम की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के टॉड वुडब्रिज और मार्क वुडफोर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की जो ओपन युग में अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने वाली इससे पहले एकमात्र जोड़ी थी. वुडब्रिज और वुडफोर्ड ने 1995 और 1996 में लगातार दो साल फ्लशिंग मीडोज पर खिताब जीते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.