ETV Bharat / sports

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा गहलोत ने जीता रजत पदक - अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

डब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की हारूआना ओकुनो ने पूजा को 2-1 से मात दी. इससे पहले पूजा ने सेमीफाइनल में तुर्की की जेनेप येतगिल को 8-4 से हराया था.

Under-23 World Wrestling Championships:
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:16 AM IST

बुडापेस्ट: पूजा गहलोत (53 किग्रा) को यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की 2017 विश्व चैंपियन हारूआना ओकुनो से हार का सामना करना पड़ा. इस खिताबी मुकाबले में हारूआना ओकुनो ने पूजा को 2-1 से मात से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, इस हार के साथ पूजा को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

इससे पहले पूजा ने सेमीफाइनल में तुर्की की जेनेप येतगिल को 8-4 से हराया था.

Pooja Gehlot, Under-23 World Wrestling Championships
पूजा गहलोत

रविंदर (61 किग्रा) ने इस हफ्ते रजत पदक जीता था. तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियनशिप पदकधारी साजन भानवाल (77 किग्रा) सेमीफाइनल में जापान के कोदाई साकुराबा से 4-5 से हार गए और अब वे शनिवार को कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे.

Under-23 World Wrestling Championships, Sajan Bhanwal
साजन भानवाल कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे

ग्रीको रोमन में अर्जुन हालाकुरकी (55 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में रूस के एमीन नारीमानोविच सेफेरशाएव से 12-14 से हार मिली थी जिसके बाद रेपेचेज दौर में पहुंच गए क्योंकि उनका प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंच गया. सुनील कुमार 87 किग्रा में, राजीत 63 किग्रा में और दीपक पूनिया 130 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गए.

बुडापेस्ट: पूजा गहलोत (53 किग्रा) को यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की 2017 विश्व चैंपियन हारूआना ओकुनो से हार का सामना करना पड़ा. इस खिताबी मुकाबले में हारूआना ओकुनो ने पूजा को 2-1 से मात से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, इस हार के साथ पूजा को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

इससे पहले पूजा ने सेमीफाइनल में तुर्की की जेनेप येतगिल को 8-4 से हराया था.

Pooja Gehlot, Under-23 World Wrestling Championships
पूजा गहलोत

रविंदर (61 किग्रा) ने इस हफ्ते रजत पदक जीता था. तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियनशिप पदकधारी साजन भानवाल (77 किग्रा) सेमीफाइनल में जापान के कोदाई साकुराबा से 4-5 से हार गए और अब वे शनिवार को कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे.

Under-23 World Wrestling Championships, Sajan Bhanwal
साजन भानवाल कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे

ग्रीको रोमन में अर्जुन हालाकुरकी (55 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में रूस के एमीन नारीमानोविच सेफेरशाएव से 12-14 से हार मिली थी जिसके बाद रेपेचेज दौर में पहुंच गए क्योंकि उनका प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंच गया. सुनील कुमार 87 किग्रा में, राजीत 63 किग्रा में और दीपक पूनिया 130 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गए.

Intro:Body:

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा गहलोत ने जीता रजत पदक



बुडापेस्ट: पूजा गहलोत (53 किग्रा) को यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की 2017 विश्व चैंपियन हारूआना ओकुनो से हार का सामना करना पड़ा. इस खिताबी मुकाबले में हारूआना ओकुनो ने पूजा को 2-1 से मात से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, इस हार के साथ पूजा को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.



इससे पहले पूजा ने सेमीफाइनल में तुर्की की जेनेप येतगिल को 8-4 से हराया था.



रविंदर (61 किग्रा) ने इस हफ्ते रजत पदक जीता था. तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियनशिप पदकधारी साजन भानवाल (77 किग्रा) सेमीफाइनल में जापान के कोदाई साकुराबा से 4-5 से हार गए और अब वे शनिवार को कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे.



ग्रीको रोमन में अर्जुन हालाकुरकी (55 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में रूस के एमीन नारीमानोविच सेफेरशाएव से 12-14 से हार मिली थी जिसके बाद रेपेचेज दौर में पहुंच गए क्योंकि उनका प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंच गया. सुनील कुमार 87 किग्रा में, राजीत 63 किग्रा में और दीपक पूनिया 130 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.