ओसाका: युगांडा का भारोत्तोलक जो पश्चिमी जापान में टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से पहले ट्रेनिंग कर रहे थे, वह अचानक गायब हो गए हैं.
याहू जापान की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन युगांडा दल के साथ आए 20 साल के जुलियस सेकितोलेको की खोज में जुटी है. जो ओसाका प्रायद्वीप के इजुमिसानो में ओलंपिक से पहले ट्रेनिंग कैंप कर रहे थे.
सेकितोलेको रोजाना दी जाने वाली पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखाने में नाकाम रहे थे. इसके बाद वह होटल के कमरे में नहीं मिले.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक गेम्स से जुड़े कुछ रोचक पहलू...
इजुमिसानो ने बयान जारी कर कहा, 'युगांडा दल का एक सदस्य अचानक से गायब हो गया है और यहां नहीं पहुंचा है. हम उन्हें ढूंढने पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है.
युगांडा दल उन टीमों में से जो टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही जापान पहुंच गया था. ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होगा.