ETV Bharat / sports

UFC सुपरस्टार कॉनर मैक्ग्रेगर के फैंस के लिए बुरी खबर - लाइटवेट चैंपियन

यूएफसी लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर ने कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से रिटायरमेंट की घोषणा. अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

कॉनर मैक्ग्रेगर
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 4:58 PM IST

हैदराबाद: यूएफसी लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर ने उस समय दुनिया को चौंका दिया जब उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. कुछ दिन पहले ही मैकग्रेगर ने ये पुष्टि की थी कि वे जुलाई में होने वाली अपनी फाइट के बारे में यूएफसी से बातचीत कर रहें हैं. लेकिन मंगलवार को कॉनर ने एक चौकाने वाली घोषणा की कि उन्हेंने इस खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया है.

कॉनर मैक्ग्रेगर
कॉनर मैक्ग्रेगर

मैक्ग्रेगर ने ट्विटर पर कहा," हेलो दोस्तों, मैंने आज मिश्रित मार्शल आर्ट से औपचारिक रूप से रिटायर होने का फैसला किया है. मैं दुआ करता हूं कि मेरे सभी पुराने साथी खिलाड़ी खेल में तरक्की करें. अब मैं अपने पूर्व सहयोगियों के साथ शामिल हो जाउंगा, जो पहले से ही रिटायर्ड हैं."

हांलाकि, मैक्ग्रेगर के इस ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं होता कि वो आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास ले रहे हैं. इस ट्वीट से उन्होंने अपनी प्रचिलित क्लासिक मैकग्रेगर शैली में फैंस को उनके भविष्य के बारे में एक बार फिर से अटकलों की बीच ला खड़ा कर दिया है.

कॉनर मैक्ग्रेगर
कॉनर मैक्ग्रेगर

ये पहली बार नहीं है कि "द नॉटोरियसे" ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की हो. यूएफसी 200 से पहले भी मैकग्रेगर ने ट्वीट किया था कि वो अब फाइट नहीं करेंगे. इससे पहले मीडिया को लेकर उनका कंपनी के साथ कुछ विवाद था, जिस वजह से इस फाइटर ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही यूएफसी ने घोषणा कर दी थी कि आयरिशमैन वापस आ रहा है और नैट डियाज़ से उनका मुकाबला होने वाला है.

हैदराबाद: यूएफसी लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर ने उस समय दुनिया को चौंका दिया जब उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. कुछ दिन पहले ही मैकग्रेगर ने ये पुष्टि की थी कि वे जुलाई में होने वाली अपनी फाइट के बारे में यूएफसी से बातचीत कर रहें हैं. लेकिन मंगलवार को कॉनर ने एक चौकाने वाली घोषणा की कि उन्हेंने इस खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया है.

कॉनर मैक्ग्रेगर
कॉनर मैक्ग्रेगर

मैक्ग्रेगर ने ट्विटर पर कहा," हेलो दोस्तों, मैंने आज मिश्रित मार्शल आर्ट से औपचारिक रूप से रिटायर होने का फैसला किया है. मैं दुआ करता हूं कि मेरे सभी पुराने साथी खिलाड़ी खेल में तरक्की करें. अब मैं अपने पूर्व सहयोगियों के साथ शामिल हो जाउंगा, जो पहले से ही रिटायर्ड हैं."

हांलाकि, मैक्ग्रेगर के इस ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं होता कि वो आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास ले रहे हैं. इस ट्वीट से उन्होंने अपनी प्रचिलित क्लासिक मैकग्रेगर शैली में फैंस को उनके भविष्य के बारे में एक बार फिर से अटकलों की बीच ला खड़ा कर दिया है.

कॉनर मैक्ग्रेगर
कॉनर मैक्ग्रेगर

ये पहली बार नहीं है कि "द नॉटोरियसे" ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की हो. यूएफसी 200 से पहले भी मैकग्रेगर ने ट्वीट किया था कि वो अब फाइट नहीं करेंगे. इससे पहले मीडिया को लेकर उनका कंपनी के साथ कुछ विवाद था, जिस वजह से इस फाइटर ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही यूएफसी ने घोषणा कर दी थी कि आयरिशमैन वापस आ रहा है और नैट डियाज़ से उनका मुकाबला होने वाला है.

Intro:Body:

UFC सुपरस्टार कॉनर मैक्ग्रेगर के फैंस के लिए बुरी खबर



 



हैदराबाद: यूएफसी लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर ने उस समय दुनिया को चौंका दिया जब उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. कुछ दिन पहले ही मैकग्रेगर ने ये पुष्टि की थी कि वे जुलाई में होने वाली अपनी फाइट के बारे में यूएफसी से बातचीत कर रहें हैं. लेकिन मंगलवार को कॉनर ने एक चौकाने वाली घोषणा की कि उन्हेंने इस खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया है.



मैक्ग्रेगर ने ट्विटर पर कहा," हेलो दोस्तों, मैंने आज मिश्रित मार्शल आर्ट से औपचारिक रूप से रिटायर होने का फैसला  किया है. मैं दुआ करता हूं कि मेरे सभी पुराने साथी खिलाड़ी खेल में तरक्की करें. अब मैं अपने पूर्व सहयोगियों के साथ शामिल हो जाउंगा, जो पहले से ही रिटायर्ड हैं."



हांलाकि, मैक्ग्रेगर के इस ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं होता कि वो आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास ले रहे हैं. इस ट्वीट से उन्होंने अपनी प्रचिलित क्लासिक मैकग्रेगर शैली में फैंस को उनके भविष्य के बारे में एक बार फिर से अटकलों की बीच ला खड़ा कर दिया है.



ये पहली बार नहीं है कि "द नॉटोरियसे" ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की हो. यूएफसी 200 से पहले भी मैकग्रेगर ने ट्वीट किया था कि वो अब फाइट नहीं करेंगे. इससे पहले मीडिया को लेकर उनका कंपनी के साथ कुछ विवाद था, जिस वजह से इस फाइटर ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही यूएफसी ने घोषणा कर दी थी कि आयरिशमैन वापस आ रहा है और नैट डियाज़ से उनका मुकाबला होने वाला है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.