मुजफ्फरनगर: जिले के कस्बा बुढ़ाना की रहने वाली पूजा तोमर का चयन यूएफसी प्रतियोगिता (Ultimate Fighting Championship) के लिए हुआ है. पूजा तोमर मिक्स्ड मार्शल आर्ट की स्टार खिलाड़ी हैं. पूजा का इस प्रतियोगिता में चयन होने पर परिवार के लोगों में खुशी की लहर है.
बता दें कि पूजा तोमर यूएफसी अनुबंध हासिल करने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बन गई है. पूजा तोमर के चचेरे भाई विपुल तोमर ने बताया कि फिलहाल पूजा इंडोनेशिया में अभ्यास कर रही है. वह नवंबर में अमेरिका के लॉस एंजेल्स में यूएफसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी. नोएडा में आयोजित एमएफएन प्रतियोगिता में रूस की खिलाड़ी को हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता था. यही नहीं पूजा तोमर दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में अमेरिका की खिलाड़ी को हराकर चैंपियन बनी थी. इससे पहले दो पुरुष खिलाड़ी भरत खंडारे और अंशुल जुबली यूएफसी अनुबंध हासिल कर चुके हैं. अब पूजा तोमर पहली महिला बन चुकी है, जिसने यूएफसी अनुबंध हासिल किया है.
जानकारी के मुताबिक, पूजा तोमर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बुढ़ाना में प्राप्त की. इसके बाद पूजा का परिवार दिल्ली में रहने लगा. पूजा दस साल पूर्व कस्बा बुढ़ाना के जिम में गई थी और वहां से उसे वुशु खेलने की प्रेरणा मिली. पूजा तोमर ने प्रदेश और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक हासिल किया है. इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की. अब उसका लक्ष्य दुनिया में मिक्स्ड मार्शल आर्ट में सर्वश्रेष्ठ बनने का है. पूजा तोमर ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपनी मां बबीता तोमर को दिया है.
यह भी पढ़ें: पहलवान दिव्या काकरान बनेगी नायाब तहसीलदार, कई बार रौशन कर चुकीं देश का नाम