ETV Bharat / sports

ISSF World Championship : उदयवीर ने ISSF विश्व चैम्पियनशिप में जीते दो गोल्ड, पदक तालिका में भारत दूसरा स्थान पर - Rudraksh Balasaheb Patil

उदयवीर सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते (Udayveer Sidhu won two gold medals ). उनके इस डबल धमाके से भारत 5 मेडल के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

Udayveer Sidhu
उदयवीर सिद्धू
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:32 PM IST

काहिराः भारत ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप (ISSF World Championship) में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक से तालिका में दूसरा स्थान पर है. उदयवीर सिद्धू (Udayveer sidhu) ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये. उन्होंने जूनियर पुरूष 25 मीटर और स्टैंडर्ड पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते. वहीं ईशा सिंह ने जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल खिताब जीता जिससे भारत के चार स्वर्ण और तीन कांस्य पदक हो गये हैं.

भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. चीन के आठ स्वर्ण के साथ कुल 16 पदक हैं और वो पहले स्थान पर है. भारत ने शुक्रवार को रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (Rudraksh Balasaheb Patil) की बदौलत पेरिस ओलंपिक 2024 का एक कोटा भी हासिल किया था. उदयवीर ने जूनियर पुरूष पिस्टल स्पर्धा के प्रीसिजन और रैपिड फायर राउंड में मिलाकर 580 का स्कोर बनाया जिससे वह 23 निशानेबाजों में शीर्ष पर रहे.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship 2022 : निशानेबाजी में ईशा ने जीता गोल्ड

इटली के माटियो मास्ट्रोवालेरियो दूसरे और चीन के लियू यांगपान तीसरे स्थान पर रहे. स्टैंडर्ड पिस्टल में उदयवीर ने तीन चरण में 568 अंक बनाये और यांगपान को पीछे छोड़ा जिन्होंने रजत पदक जीता. भारत के समीर ने 567 के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया. ईशा सिंह (Esha singh) ने 29 हिट लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि चीन की फेंग सिजुआन 25 हिट से दूसरे स्थान पर रहीं. भारत का दूसरा कांस्य पदक तेजस्विनी ने जूनियर महिला 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 557 अंक से हासिल किया.

(पीटीआई-भाषा)

काहिराः भारत ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप (ISSF World Championship) में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक से तालिका में दूसरा स्थान पर है. उदयवीर सिद्धू (Udayveer sidhu) ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये. उन्होंने जूनियर पुरूष 25 मीटर और स्टैंडर्ड पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते. वहीं ईशा सिंह ने जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल खिताब जीता जिससे भारत के चार स्वर्ण और तीन कांस्य पदक हो गये हैं.

भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. चीन के आठ स्वर्ण के साथ कुल 16 पदक हैं और वो पहले स्थान पर है. भारत ने शुक्रवार को रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (Rudraksh Balasaheb Patil) की बदौलत पेरिस ओलंपिक 2024 का एक कोटा भी हासिल किया था. उदयवीर ने जूनियर पुरूष पिस्टल स्पर्धा के प्रीसिजन और रैपिड फायर राउंड में मिलाकर 580 का स्कोर बनाया जिससे वह 23 निशानेबाजों में शीर्ष पर रहे.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship 2022 : निशानेबाजी में ईशा ने जीता गोल्ड

इटली के माटियो मास्ट्रोवालेरियो दूसरे और चीन के लियू यांगपान तीसरे स्थान पर रहे. स्टैंडर्ड पिस्टल में उदयवीर ने तीन चरण में 568 अंक बनाये और यांगपान को पीछे छोड़ा जिन्होंने रजत पदक जीता. भारत के समीर ने 567 के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया. ईशा सिंह (Esha singh) ने 29 हिट लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि चीन की फेंग सिजुआन 25 हिट से दूसरे स्थान पर रहीं. भारत का दूसरा कांस्य पदक तेजस्विनी ने जूनियर महिला 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 557 अंक से हासिल किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.