ETV Bharat / sports

सुशील कुमार ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल में नहीं लेंगे हिस्सा, बताई ये वजह - ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने मंगलवार को होने वाले टोक्यो ओलंपिक क्वालिफायर सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल से बाहर होने का फैसला किया है.

Sushil Kumar
Sushil Kumar
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि सुशील ने महासंघ को सूचित किया कि वो ट्रायल में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वो इसके लिए पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे हैं.

भारतीय कुश्ती फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन की टीम एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए, अल्माटी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और अप्रैल में कजाखस्तान के लिए चुनी जाने वाली टीम को चयन परीक्षणों में होने वाले प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.

ट्रायल में शामिल होने को लेकर सुशील से जब पूछा गया तो सुशील कुमार ने कहा, ''SGFI से संबंधित मुद्दों के कारण उन्हें प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और वो सही मानसिकता में नहीं है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा

ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) का फिर से अध्यक्ष चुना गया है. खेल मंत्रालय ने पिछले साल 29 दिसंबर को हुए चुनावों को अध्यक्ष की मंजूरी नहीं मिलने के कारण अमान्य घोषित कर दिया था जिसके बाद नये सिरे से चुनाव कराये गए.

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि सुशील ने महासंघ को सूचित किया कि वो ट्रायल में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वो इसके लिए पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे हैं.

भारतीय कुश्ती फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन की टीम एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए, अल्माटी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और अप्रैल में कजाखस्तान के लिए चुनी जाने वाली टीम को चयन परीक्षणों में होने वाले प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.

ट्रायल में शामिल होने को लेकर सुशील से जब पूछा गया तो सुशील कुमार ने कहा, ''SGFI से संबंधित मुद्दों के कारण उन्हें प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और वो सही मानसिकता में नहीं है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा

ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) का फिर से अध्यक्ष चुना गया है. खेल मंत्रालय ने पिछले साल 29 दिसंबर को हुए चुनावों को अध्यक्ष की मंजूरी नहीं मिलने के कारण अमान्य घोषित कर दिया था जिसके बाद नये सिरे से चुनाव कराये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.