ETV Bharat / sports

TTFI ने दूसरे साल खेल रत्न के लिए भेजा मनिका बत्रा का नाम -  मनिका बत्रा

टीटीएफआई ने दूसरी बार मनिका बत्रा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा गया है. महासंघ ने इसके अलावा मधुरिका पाटकर, मानव ठक्कर और सुतीर्थ मुखर्जी के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की है.

Manika Batra
Manika Batra
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 6:54 AM IST

कोलकाता: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने मंगलवार को महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है.

यह दूसरी बार है जब मनिका का नाम खेल रत्न के लिए भेजा गया है. वह राष्ट्रमंडल खेलों में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

उन्होंने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी जब उन्होंने दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते थे.

TTFI, Manika Batra, National Sports Awards
राजीव गांधी खेल रत्न

गोल्ड कोस्ट में खेले गए इन खेलों में ही 24 वर्षीय मनिका की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. साथ ही वह मिश्रित युगल में अचंता शरथ कमल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने में सफल रही थीं.

वर्तमान में विश्व की 63वें नंबर की खिलाड़ी ने इसके पांच महीने बाद जकार्ता एशियाई खेलों में शरत कमल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का कांस्य पदक जीता था.

टीटीएफआई के महासचिव एमपी सिंह ने मीडिया को बताया, "हमारा मानना है कि वह इस सम्मान की हकदार है और इसलिए हमने दूसरी बार उसे नामित करने का फैसला किया."

TTFI, Manika Batra, National Sports Awards
सुतीर्थ मुखर्जी

पिछले साल पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को खेलों का यह सर्वोच्च सम्मान मिला था.

महासंघ ने इसके अलावा मधुरिका पाटकर, मानव ठक्कर और सुतीर्थ मुखर्जी के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की है. मुखर्जी हाल में टीटीएफआई विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हुए थे.

कोच जयंत पुशीलाल और एस रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

इस बीच भारत में कोविड-19 मामलों के लगातार बढ़ने के कारण खिलाड़ी अगस्त से पहले यात्रा करने के लिये तैयार नहीं हैं.

TTFI, Manika Batra, National Sports Awards
टीटीएफआई

सिंह ने कहा, "उन्होंने हमें बता दिया है कि वे अगस्त तक शिविर के लिए तैयार नहीं हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं."

विश्व टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी गतिविधियां जुलाई के आखिर तक निलंबित कर रखी हैं.

कोलकाता: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने मंगलवार को महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है.

यह दूसरी बार है जब मनिका का नाम खेल रत्न के लिए भेजा गया है. वह राष्ट्रमंडल खेलों में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

उन्होंने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी जब उन्होंने दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते थे.

TTFI, Manika Batra, National Sports Awards
राजीव गांधी खेल रत्न

गोल्ड कोस्ट में खेले गए इन खेलों में ही 24 वर्षीय मनिका की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. साथ ही वह मिश्रित युगल में अचंता शरथ कमल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने में सफल रही थीं.

वर्तमान में विश्व की 63वें नंबर की खिलाड़ी ने इसके पांच महीने बाद जकार्ता एशियाई खेलों में शरत कमल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का कांस्य पदक जीता था.

टीटीएफआई के महासचिव एमपी सिंह ने मीडिया को बताया, "हमारा मानना है कि वह इस सम्मान की हकदार है और इसलिए हमने दूसरी बार उसे नामित करने का फैसला किया."

TTFI, Manika Batra, National Sports Awards
सुतीर्थ मुखर्जी

पिछले साल पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को खेलों का यह सर्वोच्च सम्मान मिला था.

महासंघ ने इसके अलावा मधुरिका पाटकर, मानव ठक्कर और सुतीर्थ मुखर्जी के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की है. मुखर्जी हाल में टीटीएफआई विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हुए थे.

कोच जयंत पुशीलाल और एस रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

इस बीच भारत में कोविड-19 मामलों के लगातार बढ़ने के कारण खिलाड़ी अगस्त से पहले यात्रा करने के लिये तैयार नहीं हैं.

TTFI, Manika Batra, National Sports Awards
टीटीएफआई

सिंह ने कहा, "उन्होंने हमें बता दिया है कि वे अगस्त तक शिविर के लिए तैयार नहीं हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं."

विश्व टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी गतिविधियां जुलाई के आखिर तक निलंबित कर रखी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.