ला टूर-डू-पिन (फ्रांस): टूर डी फ्रांस में भाग लेने वाले सभी 156 साइकिल चालक (राइडर) कोरोना वायरस की नई जांच में नेगेटिव आये है जिसके बाद मंगलवार को उन्हें रेस जारी रखने की अनुमति दे दी गयी.
साइकलिंग को मैनेज करने वाली संस्था UCI ने बताया कि एल्प्स में 16वें चरण से पहले सोमवार और मंगलवार को राइडर्स और 22 टीमों के सहयोगी सदस्यों के 785 जांच किए गये है, सभी के नतीजे नेगेटिव रहे हैं.
रेस के 29 अगस्त के शुरू होने के बाद कोई भी राइडर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव नहीं मिला है. टूर शुरू होने के बाद सभी की ये चौथी जांच थी.
कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन विलंब से हो रहा है.
इसके पहले प्रतिष्ठित टूर डी फ्रांस को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू करने की उम्मीदें टूट गई थी और दुनिया की सबसे लोकप्रीय साइक्लिंग रेस को कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतत स्थगित कर दिया गया है.
तीन हफ्ते तक चलने वाली ये रेस कोविड के चलते स्पथगित की गई थी वहीं इसे पहले अगस्त में शुरू किया जा रहा था.
एलइक्विपे और ला पेरिसिएन दोनों ने कहा कि आयोजकों को उम्मीद है कि वे 29 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर पाएंगे. नए कार्यक्रम के अनुसार टूर डी फ्रांस उस समय खत्म होगा जब नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पैरिस में प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नमेंट फ्रेंच ओपन शुरू होगा.