लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हंगरी के दिग्गज फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई दी है. छेत्री ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में भारत के लिए दूसरा गोल करके पुस्कास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं.
-
👏👏 Congratulations to India's @chetrisunil11 for equalling the great Ferenc Puskas with his tally of 84 international goals! 🇮🇳💙#IndianFootball pic.twitter.com/cz9wOltByI
— Tottenham Hotspur (@Spurs_India) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">👏👏 Congratulations to India's @chetrisunil11 for equalling the great Ferenc Puskas with his tally of 84 international goals! 🇮🇳💙#IndianFootball pic.twitter.com/cz9wOltByI
— Tottenham Hotspur (@Spurs_India) June 15, 2022👏👏 Congratulations to India's @chetrisunil11 for equalling the great Ferenc Puskas with his tally of 84 international goals! 🇮🇳💙#IndianFootball pic.twitter.com/cz9wOltByI
— Tottenham Hotspur (@Spurs_India) June 15, 2022
यह भारतीय स्टार अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है. टोटेनहैम हॉटस्पर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारत के सुनील छेत्री को महान फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई.
यह भी पढ़ें: विश्व के नंबर छह खिलाड़ी को हराकर साथियान अगले दौर में
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में 37 साल के छेत्री सर्वाधिक गोल करने वालों में तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं. उन्होंने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 117 गोल किए हैं.