दोहा : कतर में चल रहे 22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. अब 14 दिसंबर से सेमीफाइनल खेले जाएंगे और इनमें से जो टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी. विश्व कप में फ्रांस (France) के किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) 5 गोल के साथ गोल्डन बूट रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं दो खिलाड़ियों ने अभी तक 4-4 गोल किए हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के टॉप गोल स्कोरर
5 गोल करने वाले खिलाड़ी
किलियन एम्बापे (फ्रांस)
-
It's looking like a three-horse race for the adidas Golden Boot! 🏃♂️ 🥇 #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It's looking like a three-horse race for the adidas Golden Boot! 🏃♂️ 🥇 #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 11, 2022It's looking like a three-horse race for the adidas Golden Boot! 🏃♂️ 🥇 #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 11, 2022
4 गोल करने वाले खिलाड़ी
लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
ओलिवियर जिरूड (फ्रांस)
3 गोल करने वाले खिलाड़ी
गोंकालो रामोस (पुर्तगाल) *
अल्वारो मोराटा (स्पेन)*
मार्कस रैशफोर्ड (इंग्लैंड) *
एनर वेलेंसिया (इक्वाडोर) *
बुकायो साका (इंग्लैंड)*
रिचर्डसन (ब्राजील) *
कोडी गक्पो (नीदरलैंड) *
2 गोल करने वाले खिलाड़ी
ब्रूनो फर्नांडिस (पुर्तगाल) *
हैरी केन (इंग्लैंड)*
निकलास फुलक्रुग (जर्मनी) *
विंसेंट अबूबकर (कैमरून) *
मेहदी तरेमी (आईआर ईरान) *
नेमार (ब्राजील)*
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (पोलैंड) *
वॉट वेघोरस्ट (नीदरलैंड) *
राफेल लियो (पुर्तगाल) *
काई हैवर्त्ज़ (जर्मनी) *
जियोर्जियन डी अर्रास्काएटा (उरुग्वे) *
रित्सु दोन (जापान) *
फेरन टोरेस (स्पेन) *
मोहम्मद कुदुस (घाना) *
एलेक्जेंडर मित्रोविक (सर्बिया) *
सलेम अल-दावसारी (सऊदी अरब) *
चो गुएसुंग (कोरिया गणराज्य) *
जूलियन अल्वारेज़ (अर्जेंटीना)
ब्रील एंबोलो (स्विट्जरलैंड) *
यूसुफ एन-नेसरी (मोरक्को)
स्टार (*) उन खिलाड़ियों के नाम के आगे लगा है जिसकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
क्या है गोल्डन बूट अवार्ड ?
टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया जाता है. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने छह बार ये अवॉर्ड जीता है. मेसी ने अभी तक चार गोल किए हैं. 2018 में इंग्लैंड के हैरी केन को ये अवॉर्ड मिला था. उन्होंने छह गोल किए थे.
फीफा वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट विजेताओं की लिस्ट-
1930: गुइलेर्मो स्टैबाइल (8 गोल)
1934: ओल्डरिच नेजेडली (5)
1938: लिओनिडास (7)
1950: एडेमिर (8)
1954: सांडोर कॉक्सिस (11)
1958: जस्ट फॉनटेन, फ्रांस (13)
1962: फ्लोरियन अल्बर्ट, गैरिंचा, वैलेन्टिन इवानोव, ड्रैज़न जेर्कोविच, लियोनेल सांचेज़ और वावा (4)
1966: इसेबियो (9)
1970: गर्ड मुलर (10)
1974: ग्रजेगोर्ज लाटो (7)
1978: मारियो केम्पेस (6)
1982: पाउलो रॉसी (6)
1986: गैरी लाइनकर (6)
1990: टोटो शिलासी (6)
1994: ओलेग सालेंको और हिस्टो स्टोइकोव (6)
1998: डावर सुकर (6)
2002: रोनाल्डो नाराजियो (8)
2006: मिरोस्लाव क्लोजे (5)
2010: थॉमस मुलर (5)
2014: जेम्स रोड्रिगेज (6)
2018: हैरी केन (6)
यह भी पढ़ें : FIFA world cup 2022 : सेमीफाइनल की चारों टीमों का हुआ फैसला, जानें किससे होगा किसका सामना