टोक्यो: जापान ने कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा प्रस्तावित चीन की मदद को नहीं लेगा जिसमें टोक्यो ओलंपिक और अगले साल खेले जाने वाले बीजिंग शीतकालीन खेलों में 'भाग लेने वालों' लिए कोरोना के टीके दिए जाएंगे.
जापान की ओलंपिक मंत्री तामायो मारूकावा ने शुक्रवार को कहा कि IOC ने चीन के टीके के इस्तेमाल को लेकर जापान से परामर्श नहीं किया है और जापान के खिलाड़ी उसमें शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि इस टीके को जापान में इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- India vs England T20I series: इन पांच स्टार खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें
उन्होंने कहा, "हम टीकाकरण के बिना टोक्यो खेलों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महामारी को रोकने के व्यापक उपाय कर रहे हैं. हम टीकाकरण को कोई शर्त नहीं बनाने के अपने सिद्धांत पर कायाम हैं."