टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक और स्थानीय आयोजकों को इन खबरों से जूझना पड़ रहा है कि स्थगित हो चुके टोक्यो ओलंपिक को रद कर दिया जाएगा.
कोरोना वायरस महामारी के फैलने पर 10 महीने पहले स्थगित किए गए टोक्यो खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होना है लेकिन इन खेलों पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है.
लंदन स्थित एक अखबार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि खेलों को रद किया जाएगा. इसने सत्ताधारी गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य के हवाले से यह खबर दी है.
सूत्र ने कहा, "कोई भी सबसे पहले इस बात को नहीं कहना चाहता लेकिन सहमति यह है कि इसका आयोजन बेहद मुश्किल है."
उन्होंने कहा, "निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि इसका आयोजन होगा."
शुक्रवार को हालांकि स्थानीय आयोजन समिति ने प्रत्यक्ष रूप से इस खबर का हवाला दिए बगैर कहा कि ओलंपिक के आयोजन की तैयारी आगे बढ़ रही है और उन्हें प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का समर्थन हासिल है.
लद्दाख में जंस्कार शीतकालीन खेल समारोह में पहुंचे किरण रिजिजू, किए कई बड़े एलान
बयान में कहा गया, "राष्ट्रीय सरकार, टोक्यो राज्य सरकार, टोक्यो 2020 आयोजन समिति, आईओसी और आईपीसी (अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति) सहित हमारे सभी साझेदारों का ध्यान इन गर्मियों में खेलों की मेजबानी पर है."
इसके अनुसार, "हमें उम्मीद है कि जितना जल्दी संभव हो दैनिक जीवन सामान्य होगा और हम सुरक्षित खेलों के आयोजन के लिए प्रयास जारी रखेंगे."
उप प्रमुख कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के सहयोगी मनागु सकाई ने भी इस खबर को खारिज किया.
उन्होंने कहा, "ऐसा कोई तथ्य नहीं है और हम स्पष्ट तौर पर इस खबर से इनकार करते हैं."
टोक्यो की राज्यपाल युरिको कोइके ने शुक्रवार को अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैंने कभी इस तरह की चीज के बारे में नहीं सुना."
युरिको ने ब्रिटेन के समाचार पत्र के खिलाफ कार्रवाई का भी सुझाव दिया.
उन्होंने कहा, "हमें विरोध दर्ज कराना चाहिए."