टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने महिलाओं के बारे में एक सेक्सिस्ट टिप्पणी कर दी थी जिस कारण विवाद हो गया था. 83 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री मोरी ने ये टिप्पणी जापानी ओलंपिक कमेटी की बोर्ड मीडिया के दौरान की थी. ये बैठक फरवरी के पहले हफ्ते में हुई थी जिसकी काफी आलोचना हुई थी.
तीन फरवरी को मोरी ने कहा था कि महिलाएं बैठकों में बहुत बातें करती हैं. उन्होंने कहा, "अगर हम महिला बोर्ड सदस्यों की संख्या बढ़ा दें तो हमको उनके बात करने की अवधि तय करनी होगी क्योंकि वो जल्द खत्म नहीं करती हैं, जो अच्छी बात नहीं है. हमारे साथ सात महिलाएं जो अपनी जगह जानती हैं."
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "वो प्रतिस्पर्धात्मक होती हैं. जब कोई एक इंसान बात करता है तो दूसरों को लगता है कि उनको भी बोलना चाहिए. इसलिए सब लोग बोलने लगते हैं."
जब मोरी की इन बातों की आलोचना हुई तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई औप माफी मांगी और कहा कि जो हुआ वो अच्छा नहीं हुआ. लेकिन चीजें खराब हो चुकी हैं. उस समय उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार किया था. खिलाड़ियों, विमेंस राइट्स एक्टिविस्ट ने उनके इस्तीफे की मांग की. ओलंपिक आयोजकों ने बताया कि उनकी टिप्पणी पर 5500 शिकायत आई है.
यह भी पढ़ें- Champions League : बार्सिलोना के खिलाफ मैच से बाहर हुए नेमार, जानिए वजह
टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने उनकी टिप्पणी को अज्ञानी बताया.