टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक के चीफ योशिरो मोरी ने फैसला किया है कि वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके पीछे का कारण उनके द्वारा की गईं सेक्सिस्ट टिप्पणियां हैं. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है और ये सिर्फ जापानी मीडिया रिपोर्ट्स हैं.
कई जापानी मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्र का खुलासा न करते हुए बताया है कि मोरी ने अधिकारियों से कहा है कि उनको पद छोड़ने की इच्छा है और अपने इस्तीफे की खबर को खुद शुक्रवार को होने वाली बैठक में देंगे.
गौरतलब है कि 83 वर्षीय मोरी ने पिछले हफ्ते कहा था कि महिलाओं को संक्षिप्त रूप से बोलने में कठिनाई होती है. उन्होंने इस टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी. कई राजनेताओं और खेल से जुड़ी हस्तियों ने उनकी इस बात पर निंदा जताई थी.
यह भी पढ़ें- जाफर ने उत्तराखंड का कोच रहते चयन में सांप्रदायिकता के आरोपों को खारिज किया
इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने कहा कि वो इस मामले को खत्म समझ रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने ये कहा था कि उन्होंने जो टिप्पणी की थी वो बिलकुल गलत थी.