नई दिल्ली : आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अगले साल जुलाई-अगस्त में जब आप टेलीविजन पर टोक्यो ओलंपिक खेलों का लुत्फ ले रहे होंगे तब ओलंपिक खेलों का जश्न मनाने के लिए विशेष तौर पर लॉन्च किया गया एक सैटेलाइट पृथ्वी का चक्कर लगा रहा होगा.
जापान ने अपने यहां दूसरी बार होने जा रहे ओलंपिक खेलों के जश्न के लिए इस विशेष सैटेलाइट को लॉन्च करने का फैसला किया है. खास बात ये है कि जापान ने इस सैटेलाइट का निर्माण पूरा कर लिया है.
एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक ओलंपिक एवं पैरालम्पिक खेल (टोक्यो 2020) की 'द टोक्यो ओलंपिक आर्गेनाइजिंग कमिटी' ने 'जी सैटेलाइट गो टू स्पेस' सैटेलाइट का निर्माण पूरा होने की औपचारिक घोषणा कर दी है.
इस जी-सैटेलाइट को एक विशेष वाहक विमान मार्च 2020 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) ले जाया जाएगा और फिर इसे अप्रैल 2020 में धरती का चक्कर लगाने के लिए छोड़ दिया जाएगा.
ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब खेलों के महाकुम्भ को समर्पित एक सैटेलाइट धरती का चक्कर लगाती दिखेगी.