टोक्यो: भारत की महिला 25 मीटर पिस्टल में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी के साथ मनु भाकर और राही सरनोबत आज टोक्यो ओलंपिक के असाका शूटिंग रेंज में उतरीं हैं. दोनों के कंधों पर जिम्मेदारी है प्रिसेशन राउंड में अच्छा स्कोर करने की. इस राउंड के खत्म होने तक मनु ने 5वां और राही ने 25वां स्थान हासिल किया है.
बता दें कि 25 मीटर पिस्टल इवेंट 2 दिनों में बाटा गया है जिसमें आज प्रिसेशन राउंड है इसके अलावा कल रैपिड राउंड खेला जाएगा. इसके बाद दोनों दिनों का स्कोर मिला कर फाइनल राउंड की लाइन-अप तय होगी. इस इवेंट में कुल स्कोर के बाद टॉप 8 खिलाड़ियों को फाइनल के लिए चुना जाएगा.
इससे पहले भारतीय 10 मीटर एयर पिस्टल जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी क्वालीफिकेशन राउंड 2 में 7वां स्थान ही हासिल कर सकी थी जिसके साथ इस जोड़ी का ओलंपिक का सफर यहीं समाप्त हो गया था. इस राउंड में पहले दो स्थान की टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए जाती है तो वहीं तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम कांस्य पदक के लिए जाती है.
भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर दूसरे चरण में जगह बनायी थी लेकिन सौरभ को मनु से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिससे टीम की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गयी.