ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक के प्लान बी को लेकर जापान की मदद के लिए आगे आया ग्रीस - Greece

अगर ग्रीस में इस मशाल को प्रज्जवलीत किया जाता है तो इस टॉर्च को ग्रीस की धरती पर घुमाया जाएगा. इसके बाद 19 मार्च को इसे एथेंस के पानाथेनिक स्टेडियम में जापानी आयोजकों को थमाया जाएगा.

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:52 PM IST

टोक्यो: कोरोना वायरस का खतरा अब 2020 टोक्यो ओलिंपिक आयोजन पर भी पड़ सकता है. जिसको लेकर ओयोजन समिती के एक सहयोगी ने कहा है कि अगर मई तक कोरोना वायरस पर काबू ना पाया जा सका तो इस स्थगित किया जाएगा. ऐसी स्थिती में जापान के हाथ में कुछ भी नहीं है और इसका फैसला अब मई में ही हो सकेगा कि ओलंपिक इस बार होगा भी या नहीं लेकिन उससे पहले ओलंपिक की मशाल को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा होगया है.

देखिए वीडियो
Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक के इवेंट से पहले का शेड्यूल

इस साल 12 मार्च को टोक्यो ओलंपिक की मशाल जलाई जानी थी जो पूरे देश का टूर करके वापस स्टेडियम आती लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में जापान के पास इसका और कोई रास्ता नहीं है. हालांकि जापान की मदद के लिए ग्रीस आगे आया है. ग्रीक ओलिंपिक कमिटी ने सोमवार को कहा कि अगर उनके देश में कोरोना वायरस का खतरा नजर आता है तो वो ओलिंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने की सेरेमनी के वैकल्पिक विचारों को लेकर योजना बनाने के लिए सरकार से बात कर रहे हैं.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक के लिए मशाल

अगर ग्रीस में इस मशाल को प्रज्जवलीत किया जाता है तो इस टॉर्च को ग्रीस की धरती पर घुमाया जाएगा. इसके बाद 19 मार्च को इसे एथेंस के पानाथेनिक स्टेडियम में जापानी आयोजकों को थमाया जाएगा.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का लोगो

ओलंपिक आयोजनकर्ता ने कहा, 'हम आपात समिति और स्वास्थ्य विभाग से लगातार बात कर रहे हैं. अगर हमारे देश मे वायरस का असर नजर आता है तो हमारे पास इसके लिए प्लान तैयार है.'

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार स्टेडिम

ओलिंपिक मशाल ग्रीस में 37 शाहरों और 15 पुरानी इमारतों से होकर गुजरेगी. ये ग्रीस में 3500 किलोमीटर का जमीनी और 842 न्यूटिकल मील का सफर तय करेगी. इसमें 600 धावक शामिल होंगे.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का स्टेडियम

ग्रीस के खेल राज्यमंत्री ने कहा, 'हमारे देश के पास यह खास उपलब्धि और खुशकिस्मती है जिसमें किसी भी ओलिंपिक आयोजन से पहले ये सेरिमनी की जाती है.'

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का लोगो

ग्रीस (यूनान) के निशानेबाजी में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अन्ना कोराकाकी सबसे पहले मशाल थामेंगी. इस आयोजन के लिए एक महिला को चुना गया है.

टोक्यो: कोरोना वायरस का खतरा अब 2020 टोक्यो ओलिंपिक आयोजन पर भी पड़ सकता है. जिसको लेकर ओयोजन समिती के एक सहयोगी ने कहा है कि अगर मई तक कोरोना वायरस पर काबू ना पाया जा सका तो इस स्थगित किया जाएगा. ऐसी स्थिती में जापान के हाथ में कुछ भी नहीं है और इसका फैसला अब मई में ही हो सकेगा कि ओलंपिक इस बार होगा भी या नहीं लेकिन उससे पहले ओलंपिक की मशाल को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा होगया है.

देखिए वीडियो
Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक के इवेंट से पहले का शेड्यूल

इस साल 12 मार्च को टोक्यो ओलंपिक की मशाल जलाई जानी थी जो पूरे देश का टूर करके वापस स्टेडियम आती लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में जापान के पास इसका और कोई रास्ता नहीं है. हालांकि जापान की मदद के लिए ग्रीस आगे आया है. ग्रीक ओलिंपिक कमिटी ने सोमवार को कहा कि अगर उनके देश में कोरोना वायरस का खतरा नजर आता है तो वो ओलिंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने की सेरेमनी के वैकल्पिक विचारों को लेकर योजना बनाने के लिए सरकार से बात कर रहे हैं.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक के लिए मशाल

अगर ग्रीस में इस मशाल को प्रज्जवलीत किया जाता है तो इस टॉर्च को ग्रीस की धरती पर घुमाया जाएगा. इसके बाद 19 मार्च को इसे एथेंस के पानाथेनिक स्टेडियम में जापानी आयोजकों को थमाया जाएगा.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का लोगो

ओलंपिक आयोजनकर्ता ने कहा, 'हम आपात समिति और स्वास्थ्य विभाग से लगातार बात कर रहे हैं. अगर हमारे देश मे वायरस का असर नजर आता है तो हमारे पास इसके लिए प्लान तैयार है.'

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार स्टेडिम

ओलिंपिक मशाल ग्रीस में 37 शाहरों और 15 पुरानी इमारतों से होकर गुजरेगी. ये ग्रीस में 3500 किलोमीटर का जमीनी और 842 न्यूटिकल मील का सफर तय करेगी. इसमें 600 धावक शामिल होंगे.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का स्टेडियम

ग्रीस के खेल राज्यमंत्री ने कहा, 'हमारे देश के पास यह खास उपलब्धि और खुशकिस्मती है जिसमें किसी भी ओलिंपिक आयोजन से पहले ये सेरिमनी की जाती है.'

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का लोगो

ग्रीस (यूनान) के निशानेबाजी में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अन्ना कोराकाकी सबसे पहले मशाल थामेंगी. इस आयोजन के लिए एक महिला को चुना गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.