ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले का शुभारंभ 100 दिनों में - टोक्यो ओलंपिक

अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए मशाल (टॉर्च) रिले की शुरुआत 25 मार्च 2021 से होगी. इस रिले का रूट लगभग वही है जो कोविड-19 से पहले था.

Tokyo Olympic torch relay
Tokyo Olympic torch relay
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:07 PM IST

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक खेलों के रिले की शुरुआत फुकुशिमा में जे-विलेज के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर से होगी जो मार्च-2011 में भूकंप और सुनामी से काफी ज्यादा प्रभावित रहा था.

मशाल मार्च में ग्रीस के ओलंपिया में जलाई जाएगी और ये 121 दिन का सफर तय करते हुए 23 जुलाई को टोक्यो में ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी. तकरीबन 10,000 टॉर्चबियरर इसमें हिस्सा लेंगे.

टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति के महानिदेशक युकीहिको नाउमुरो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा, ताकि सभी के स्वास्थ की रक्षा की जा सके.

उन्होंने कहा कि नियम क्या होंगे, इसकी जानकारी अगले महीने फरवरी में दी जाएगी. जापान कोविड की तीसरी लहर से जूझ रहा है. सोमवार को 1677 नए मामले सामने आए हैं, 305 जिसमें से सिर्फ टोक्यो से हैं. ये जापान के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है.

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक खेलों के रिले की शुरुआत फुकुशिमा में जे-विलेज के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर से होगी जो मार्च-2011 में भूकंप और सुनामी से काफी ज्यादा प्रभावित रहा था.

मशाल मार्च में ग्रीस के ओलंपिया में जलाई जाएगी और ये 121 दिन का सफर तय करते हुए 23 जुलाई को टोक्यो में ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी. तकरीबन 10,000 टॉर्चबियरर इसमें हिस्सा लेंगे.

टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति के महानिदेशक युकीहिको नाउमुरो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा, ताकि सभी के स्वास्थ की रक्षा की जा सके.

उन्होंने कहा कि नियम क्या होंगे, इसकी जानकारी अगले महीने फरवरी में दी जाएगी. जापान कोविड की तीसरी लहर से जूझ रहा है. सोमवार को 1677 नए मामले सामने आए हैं, 305 जिसमें से सिर्फ टोक्यो से हैं. ये जापान के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.