न्यूयॉर्क: महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने बताया है कि उन्होंने पिछले सप्ताह अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई है और वो जल्द ही ट्रेनिग में वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं.
वुड्स ने कहा,"मैं अब टहल रहा हूं और उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में अभ्यास शुरू कर दूंगा. इस सर्जरी का प्रभाव अक्टूबर में जापान में होने वाले पीजीए टूर इवेंट पर नहीं पड़ेगा."
पिछले सप्ताह टूर चैम्पियनशिप के दौरान 43 वर्षीय खिलाड़ी ने सर्जरी कराई.
ये वुड्स के बाए पांव की पांचवीं सर्जरी है. उन्होंने पहली सर्जरी 1994 में कराई थी.
वुड्स ने अप्रैल में मास्टर्स में अपने करियर का 15वां मेजर खिताब जीता.