ETV Bharat / sports

तीन और भारतीय एशियाई युवा मुक्केबाजी फाइनल में

विश्व युवा कांस्य पदक विजेता विश्वमित्र चोंगथाम (51 किलो) समेत भारत के तीन मुक्केबाज दुबई में चल रही एशियाई युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए.

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 12:38 PM IST

Asian youth  boxing final  Indian Asian youth  एशियाई युवा मुक्केबाजी  विश्वमित्र चोंगथाम  दुबई में चल रही एशियाई युवा चैम्पियन शिप  सुरेश विश्वनाथ  जयदीप रावत  Vishwamitra Chongtham  Asian Youth Champion Ship running in Dubai  Suresh Vishwanath  Jaideep Rawat
भारतीय एशियाई युवा मुक्केबाजी

नई दिल्ली: विश्व युवा कांस्य पदक विजेता विश्वमित्र चोंगथाम (51 किलो) समेत भारत के तीन मुक्केबाज दुबई में चल रही एशियाई युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए. चोंगथाम ने ताजिकिस्तान के अकाराली अब्दुरखिवोंजोडा को 5.0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

सुरेश विश्वनाथ (48 किलो) और जयदीप रावत (57 किलो) भी फाइनल में पहुंच गए. सुरेश ने बहरीन के फदेल सैयद को 5.0 से, जबकि रावत ने किर्गीस्तान के बेकबोल मुरास्बेकोव को 3.2 से मात दी.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचीं भाविना पटेल, कामयाबी को PM मोदी ने किया सलाम

लाशु यादव (70 किलो) और दीपक (75 किलो) को हालांकि सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. यादव को कजाखस्तान की गौखार शाइबेकोवा ने 5.0 से और दीपक को उसी देश के आलियासकारोव बाकबेरगन ने 4.1 से हराया.

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे युवराज, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

जूनियर और युवा मुक्केबाजों के लिए साथ में हो रहे टूर्नामेंट में भारत के 35 से अधिक पदक पक्के हो गए हैं. कोरोना महामारी के कारण काफी कम टीमों ने इसमें भाग लिया है. भारत के 20 पदक तो ड्रॉ के दिन ही पक्के हो गए थे.

नई दिल्ली: विश्व युवा कांस्य पदक विजेता विश्वमित्र चोंगथाम (51 किलो) समेत भारत के तीन मुक्केबाज दुबई में चल रही एशियाई युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए. चोंगथाम ने ताजिकिस्तान के अकाराली अब्दुरखिवोंजोडा को 5.0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

सुरेश विश्वनाथ (48 किलो) और जयदीप रावत (57 किलो) भी फाइनल में पहुंच गए. सुरेश ने बहरीन के फदेल सैयद को 5.0 से, जबकि रावत ने किर्गीस्तान के बेकबोल मुरास्बेकोव को 3.2 से मात दी.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचीं भाविना पटेल, कामयाबी को PM मोदी ने किया सलाम

लाशु यादव (70 किलो) और दीपक (75 किलो) को हालांकि सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. यादव को कजाखस्तान की गौखार शाइबेकोवा ने 5.0 से और दीपक को उसी देश के आलियासकारोव बाकबेरगन ने 4.1 से हराया.

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे युवराज, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

जूनियर और युवा मुक्केबाजों के लिए साथ में हो रहे टूर्नामेंट में भारत के 35 से अधिक पदक पक्के हो गए हैं. कोरोना महामारी के कारण काफी कम टीमों ने इसमें भाग लिया है. भारत के 20 पदक तो ड्रॉ के दिन ही पक्के हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.