रियो (ब्राजील): बार्सिलोना के लिए एक-साथ कई खिताब जीतने वाले दो दोस्त लियोनेल मेसी और नेमार कोपा अमेरिका में अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना और ब्राजील को चैंपियन बनाने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. वहीं ये पहली बार है जब किसी खिताबी मुकाबले में नेमार और मेसी टकराएंगे.
कोपा अमेरिका का ये फाइनल रियो के ऐतिहासिक मराकाना स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 05:30 बजे खेला जाएगा.
बता दें, बीते 26 साल में 5 बार ब्राजील और अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप में टकरा चुके हैं. ऐसे में जीत किस करवट लेगी, फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा.
इस फाइनल मुकाबले से पहले ब्राजील के कप्तान थिएगो सिल्वा ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा, "ये अजीब है लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि हमारे ही देश के लोग अर्जेंटीना के लिए विशेष रूप से ब्राजील के खिलाफ उत्साह बढ़ाने का काम कैसे करेंगे? मैं उन लोगों के मन को ठीक से समझ नहीं पा रहा हूं. अगर आप अर्जेंटीना को किसी और टूर्नामेंट में या किसी और टीम के खिलाफ सपोर्ट करते हैं तो ये जायज है लेकिन, ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच हो रहे मुकाबले में ये मेरी सोच से परे है. इन दोनों ही टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता तब से है जब से हमारा जन्म हुआ है."
यह भी पढ़ें: कोपा फाइनल: बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर मैदान पर ताजा करेंगे ब्राजील और अर्जेंटीना
उन्होंने आगे कहा, "लियोनेल मेसी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक ट्रॉफी जीतने के काबिल हैं. मुझे लगता है कि हम खिलाड़ी और लोगों से बिल्कुल विपरीत सोचते हैं. लेकिन, हालांकि हम सभी के विचारों का सम्मान करते हैं. ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच इस फाइनल में ये दो मान्यतांए एक अलग तड़के की तरह होगी. साथ ही एक दूसरे के बीच प्रतिद्वंद्विता को और भी आगे बढ़ाएगी.
पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि मेसी के प्रदर्शन पर अर्जेंटीना पूरी तरह से निर्भर है कि नहीं? इस सवाल का जबाव देते हुए सिल्वा ने कहा, "न केवल मुझे विश्वास है, बल्कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उनकी मौजूदगी से इस मैच में काफी फर्क भी पड़ सकता है."
यह भी पढ़ें: कोलंबिया को हराकर अर्जेन्टीना कोपा अमेरिका के फाइनल में, ब्राजील से होगी भिड़ंत
सिल्वा ने आगे कहा, "हमें उन खिलाड़ियों के खिलाफ सावधानी बरतनी चाहिए, जो मेसी को पास देते हैं. ऐसे में हमको हमेशा सतर्क रहना होगा, क्योंकि ऐसा खिलाड़ी किसी खेल को असंतुलित कर सकते हैं. ठीक उसी तरह जैसे नेमार हमारे पक्ष में मैच को कभी भी ला सकते हैं, क्योंकि वो भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं."
सिल्वा ने कहा, "मुझे विश्वास है कि ये एक शानदार मैच होगा. लेकिन मैं उम्मीद करूंगा कि नेमार उस दिन ज्यादा प्रेरणादायी हों."