नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में पहुंच गई है. अब रविवार (18 दिसंबर) को कतर के लुसैल स्टेडियम में उसका मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. फ्रांस वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंचा है. अर्जेंटीना 2014 वर्ल्ड कप के फाइनल में गया था. उसे जर्मनी ने फाइनल में 1-0 से हराया. लियोनल मेसी के लिए यह वर्ल्ड कप एक दूसरा फाइनल होगा.
लेकिन इस खबर में हम आपको बताएंगे कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के वो कौन से खूबसूरत पल थे जिन्हें फैंस हमेशा याद करेंगे.
जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू ने झुककर फैंस का अभिवादन किया
फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल में पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया के सामने जापान की चुनौती थी, जिसमें दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा था. इसलिए इस मैच में एक्स्ट्रा टाइम दिया गया था. इसके बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पायीं. फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें क्रोएशिया ने जीत हासिल की.
इस मैच में के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू (Hajime Moriyasu) ने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल इस मैच में क्रोएशिया के खिलाफ हार के बाद जापान टीम के मैनेजर हाजिमे मोरियासू ने झुककर फैंस का अभिवादन किया, इससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. मोरियासू का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल हुआ था.
ब्राजील की टीम ने जीत बीमार लेजेंड पेले को की डेडीकेट, तस्वीर वाले बैनर के साथ खिंचवाई फोटो
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया पर 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने साओ पाउलो के एक अस्पताल में इलाज करा रहे बीमार लेजेंड पेले को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने जीत के बाद पेले की तस्वीर वाले बैनर के साथ फोटो खिंचवाई. गौरतलब है कि मैच से पहले ब्राजील को 3 विश्व कप दिला चुके पेले ने एक इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो हॉस्पिटल से ब्राजील का मैच देखेंगे और अपने देश को सपोर्ट करेंगे.
अशरफ हकीमी मां के साथ
मोरक्को की टीम पूर्व चैंपियन स्पेन को हराते हुए पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. इस मैच में पेनल्टी शूटआउट में गोल करने वाले अशरफ हकीमी की उनकी मां के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी. दरअसल, मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 से बराबर रहा था. एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं. पेनल्टी शूटआउट में अब्देलहामिद सबीरी, हकीम जियेच और अशरफ हकीमी ने मोरक्को के लिए गोल किए जबकि बद्र बेनौन चूके गए. स्पेन से मैच जीतने के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. हकीमी ने जीत के बाद पहले मैदान पर डांस किया फिर स्टैंड्स पर बैठी अपनी मां के पास गए और खुशी से चूम लिया. हकीमी की उनकी मां के साथ यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हुई थी.
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : मेसी पर होगा अर्जेंटीना की उम्मीदों का सारा दारोमदार
जब शर्मीले बुकायो साका ने डेविड बेकहम के साथ तस्वीर खिंचवाई
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बुकायो साका फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम से फोटो खिंचवाने के लिए कह रहे हैं. कतर में विश्व कप के अभ्यास के दौरान इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड बेकहम टीम के साथ मैदान में मौजूद थे. इस दौरान साका वहां आते हैं और बेकहम से विनम्रता के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पूछते हैं. बेकहम से मिलने के बाद साका ने कहा, यह एक विशेष क्षण था. वह एक आइकन हैं, वह हमेशा से एक लेजेंड रहे हैं, मुझे उनसे मिल कर काफी खुशी हुई.
गोल करने के बाद ब्लाइंड ने पिता डैनी को गले लगाकर मनाया जश्न
फीफा विश्व कप के पहले राउंड-ऑफ-16 मैच में नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हरा दिया था. इस मैच में नीदरलैंड के लिए दूसरा गोल डेली ब्लाइंड ने किया था. गोल करने के बाद ब्लाइंड ने डगआउट में अपने पिता डैनी को गले लगाकर जश्न मनाया था. पिता-पुत्र की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हुई थी.