नई दिल्ली : ऊंची कूद खिलाड़ी शंकर ने इसी महीने के आखिरी में दोहा में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. शंकर ने इस बात की जानकारी भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को दे दी है.
एएफआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर शंकर के चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेने की जानकारी दी. विश्व चैम्पियनशिप कतर की राजधानी दोहा में 27 सितम्बर से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें- 'खराब प्रदर्शन के बावजूद रूट पर किसी तरह का दबाव नहीं'
एएफआई के अध्यक्ष आदिले जे. सुमारीवाला ने कहा, "हम चाहते थे कि वह दोहा में हिस्सा लें और बड़े स्तर पर खेलने का अनुभव प्राप्त करें, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. हमें उम्मीद है कि वह अच्छे से ट्रेनिंग करेंगे और चोट से मुक्त रहेंगे और अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे."