ETV Bharat / sports

इटालियन ग्रां प्री में रेस के दौरान स्विस राइडर डुपास्कियर की मौत - F1

मोटो जीपी ने ट्विटर पर लिखा, " हम जेसन डुपास्कियर की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं. पूरे मोटोजीपी परिवार की ओर से, हम उनकी टीम, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. आप बहुत याद आएंगे, जेसन! भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."

Teenaged Swiss rider Dupasquier passes away after crash
Teenaged Swiss rider Dupasquier passes away after crash
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:05 PM IST

मुगेलो: स्विट्जरलैंड के युवा मोटो 3 राइडर जेसन डुपास्कियर की यहां इटालियन ग्रां प्री रेस के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई. वो 19 साल के थे. मोटोजीपी के आयोजनकर्ताओं ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

मोटो जीपी ने ट्विटर पर लिखा, " हम जेसन डुपास्कियर की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं. पूरे मोटोजीपी परिवार की ओर से, हम उनकी टीम, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. आप बहुत याद आएंगे, जेसन! भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."

डुपास्कियर का मोटो3 में यह केवल दूसरा सीजन था. वह रेस के दौरान ट्रैक पर अन्य बाइकरों से टकरा गए और इसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें चिकित्सा सुविधाएं दी गई.

बाद में उन्हें फलोरेसे के कैरेगी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी छाती की सर्जरी की गई। लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई.

डुपास्कियर की टीम प्रुएस्टल जीपी ने इस घटना के बाद रविवार की रेस से खुद को अलग कर लिया.

मुगेलो: स्विट्जरलैंड के युवा मोटो 3 राइडर जेसन डुपास्कियर की यहां इटालियन ग्रां प्री रेस के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई. वो 19 साल के थे. मोटोजीपी के आयोजनकर्ताओं ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

मोटो जीपी ने ट्विटर पर लिखा, " हम जेसन डुपास्कियर की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं. पूरे मोटोजीपी परिवार की ओर से, हम उनकी टीम, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. आप बहुत याद आएंगे, जेसन! भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."

डुपास्कियर का मोटो3 में यह केवल दूसरा सीजन था. वह रेस के दौरान ट्रैक पर अन्य बाइकरों से टकरा गए और इसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें चिकित्सा सुविधाएं दी गई.

बाद में उन्हें फलोरेसे के कैरेगी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी छाती की सर्जरी की गई। लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई.

डुपास्कियर की टीम प्रुएस्टल जीपी ने इस घटना के बाद रविवार की रेस से खुद को अलग कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.