ETV Bharat / sports

मारिया 34 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचीं

तात्याना मारिया ने विम्बलडन महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में ज्यूल नीमियर को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.

tatjana Maria reached semifinals  Who is tatjana Maria  Grand Slam  ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल  तात्याना मारिया  विम्बलडन 2022  खेल समाचार
tatjana Maria reached semifinals Who is tatjana Maria Grand Slam ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल तात्याना मारिया विम्बलडन 2022 खेल समाचार
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:09 PM IST

विम्बलडन: जर्मनी की 34 साल की खिलाड़ी तात्याना मारिया ने विम्बलडन महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में हमवतन ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.

विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है. फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर या गैर वरीय मेरी बोजकोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा.

मारिया इस उम्र में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन युग की केवल छठी महिला हैं. अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही बाईस साल की नीमियर इस हार के बाद काफी निराश दिखी. इससे पहले वह फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में बाहर हो गई थीं.

गौरतलब है, तात्याना मारिया ने साल 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को हराकर 34 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंड स्लैम क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी. विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया ने नंबर एक कोर्ट पर महिला एकल के करीबी मुकाबले में 5-7, 7-5, 7-5 से जीत हासिल की.

जर्मनी की ये खिलाड़ी सिंगल्स ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला हैं. उन्होंने ओस्टापेंको के खिलाफ दूसरे सेट में 5-4 से पिछड़ने के बाद दो बार मैच प्वाइंट बचाया और फिर लात्विया की खिलाड़ी को पछाड़कर सेट जीता.

यह भी पढ़ें: Wimbledon 2022: सानिया और पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में

विम्बलडन: जर्मनी की 34 साल की खिलाड़ी तात्याना मारिया ने विम्बलडन महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में हमवतन ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.

विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है. फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर या गैर वरीय मेरी बोजकोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा.

मारिया इस उम्र में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन युग की केवल छठी महिला हैं. अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही बाईस साल की नीमियर इस हार के बाद काफी निराश दिखी. इससे पहले वह फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में बाहर हो गई थीं.

गौरतलब है, तात्याना मारिया ने साल 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को हराकर 34 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंड स्लैम क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी. विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया ने नंबर एक कोर्ट पर महिला एकल के करीबी मुकाबले में 5-7, 7-5, 7-5 से जीत हासिल की.

जर्मनी की ये खिलाड़ी सिंगल्स ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला हैं. उन्होंने ओस्टापेंको के खिलाफ दूसरे सेट में 5-4 से पिछड़ने के बाद दो बार मैच प्वाइंट बचाया और फिर लात्विया की खिलाड़ी को पछाड़कर सेट जीता.

यह भी पढ़ें: Wimbledon 2022: सानिया और पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.