कोलकाता: राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 203 किलोग्राम भार वर्ग का वजन उठाकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहा है कि आगामी एशियाई चैंपियनशिप में वो 210 किलोग्राम भार वर्ग उठाना चाहती हैं.
चानू ने मंगलवार को राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में 203 किलोग्राम भार वर्ग का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है.
चानू ने संवाददाताओं से कहा,"एशियाई चैंपियनशिप में मैं 210 किलोग्राम भार वर्ग उठाना चाहती हूं. ये ओलंपिक कोटा हासिल करने का आखिरी टूर्नामेंट है और इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है."
उन्होंने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा के साथ कुल 203 किग्रा वजन उठाया.
चानू ने कहा,"स्नैच में मेरा लक्ष्य 90 किग्रा से अधिक भार वर्ग उठाने का है. क्लीन एंड जर्क में मेरा लक्ष्य 120 किग्रा का है. अब मेरे सामने अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप है जो कि ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है."
चानू ने इससे पहले पिछले साल थाईलैंड में विश्व चैंपियनशिप के दौरान 201 किलाग्राम भार वर्ग का वजन उठाया था.
इस प्रयास के साथ ही वो विश्व रैंकिंग में चीन की जियांग हुईहुआ (212 किग्रा) और हाऊ झीहुई (211 किग्रा) तथा कोरिया की री सोंग गुम (209 किग्रा) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.
उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक-2016 की विफलता से उन्होंने काफी कुछ सीखा है.
चानू ने कहा,"मैंने कड़ी मेनहत की थी. 2020 में मैं अपनी विफलता से उबरने की कोशिश करूंगी. मैंने उस चीज से काफी कुछ सीखा है कि कैसे ट्रेनिंग करनी है और कैसे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी है."
ये पूछे जाने पर कि टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का दबाव है, चानू ने कहा,"दबाव तो है क्योंकि भारत को मुझसे पदक की काफी उम्मीदे हैं. लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे पास अपने देश के लिए कुछ करने का मौका है, इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी."