नई दिल्ली : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम विश्व रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ 9वें स्थान पर पहुंच गई है. टीम के कुल 272 अंक है. इससे पहले वो ऑस्ट्रिया के साथ संयुक्त रूप से 10वें नंबर पर थी. भारतीय टीम ने पिछले दो वर्षो में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक, एशियन गेम्स में कांस्य और कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीती थी. टीम पिछले साल 13वें स्थान पर थी.
चीन 290 अंक के साथ पहले, जापान 288 अंक के साथ दूसरे और जर्मनी 286 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. जापान की महिला टीम के 246 अंक है.
वहीं पुरूषों में भारतीय टेबल टेनिस स्टार शरथ कमल एक स्थान पिछे खिसक कर 36वें स्थान पर आगए हैं. दूसरी ओर महिला रेकिंग में मनिका बत्रा ने 10 स्थानों की छलांग लगाकर 61 पर पहुंच गई हैं.