ETV Bharat / sports

विवादास्पद ट्रायल के बाद सुशील कुमार ने मांगी माफी, विपक्षी पहलवान हुआ घायल

सुशील कुमार ने 74 किलोवर्ग के ट्रायल में जितेंदर कुमार को 4-2 से हराकर विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है. मैच के बाद जितेंदर के कोच ने सुशील कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

sushil
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:41 PM IST

नई दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किलोवर्ग के ट्रायल में विपक्षी पहलवान जितेंदर कुमार को 4-2 से हराकर विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है. दोनों के बीच मैच काफी आक्रामक रहा. इस मैच को देखने के लिए दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में तकरीबन 1500 दर्शक जमा हुए थे.

मैच के बाद जितेंदर के कोच जयवीर ने सुशील कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनहोंने कहा कि सुशील ने मुकाबला ईमानदारी से नहीं लड़ा.

सुशील कुमार
सुशील कुमार
मैच के दूसरे पीरियड के दौरान जितेंदर की आंख में चोट लगी थी. करीब एक साल बाद कुश्ती में वापसी कर रहे सुशील ने तुरंत इस गलती की माफी मांग ली. इसके बाद सुशील के आक्रामक दाव से जितेंदर की कोहनी में चोट लगी और वो कराहते दिखे. इस मैच में सुशील को दो बार मेडिकल ब्रेक लेना पड़ा.जितेंदर के कोच ने कहा कि 'सुशील ने जानबूझ कर जितेंदर को चोट पहुचाई थी क्योंकि जितेंदर सुशील पर भारी पड़ रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि सुशील ऐसा पहले भी करते आए है. जयवीर ने कहा, ' साल 2012 के ओलंपिक में भी अपने प्रतिद्वंदी के साथ ऐसा किया था. वे नहीं चाहते की उनके खिलाफ कोई जीते.सुशील ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि 'मैंने जान बूझकर उनको चोट नहीं पहुचाई है, जितेंदर मेरे छोटे भाई जैसा है, वो मेरी बहुत इज्जत करता है और मैं भी उनकी उतनी ही इज्जत करता हूं .

नई दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किलोवर्ग के ट्रायल में विपक्षी पहलवान जितेंदर कुमार को 4-2 से हराकर विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है. दोनों के बीच मैच काफी आक्रामक रहा. इस मैच को देखने के लिए दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में तकरीबन 1500 दर्शक जमा हुए थे.

मैच के बाद जितेंदर के कोच जयवीर ने सुशील कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनहोंने कहा कि सुशील ने मुकाबला ईमानदारी से नहीं लड़ा.

सुशील कुमार
सुशील कुमार
मैच के दूसरे पीरियड के दौरान जितेंदर की आंख में चोट लगी थी. करीब एक साल बाद कुश्ती में वापसी कर रहे सुशील ने तुरंत इस गलती की माफी मांग ली. इसके बाद सुशील के आक्रामक दाव से जितेंदर की कोहनी में चोट लगी और वो कराहते दिखे. इस मैच में सुशील को दो बार मेडिकल ब्रेक लेना पड़ा.जितेंदर के कोच ने कहा कि 'सुशील ने जानबूझ कर जितेंदर को चोट पहुचाई थी क्योंकि जितेंदर सुशील पर भारी पड़ रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि सुशील ऐसा पहले भी करते आए है. जयवीर ने कहा, ' साल 2012 के ओलंपिक में भी अपने प्रतिद्वंदी के साथ ऐसा किया था. वे नहीं चाहते की उनके खिलाफ कोई जीते.सुशील ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि 'मैंने जान बूझकर उनको चोट नहीं पहुचाई है, जितेंदर मेरे छोटे भाई जैसा है, वो मेरी बहुत इज्जत करता है और मैं भी उनकी उतनी ही इज्जत करता हूं .
Intro:Body:



विवादास्पद ट्रायल के बाद सुशील कुमार ने मांगी माफी, विपक्षी पहलवान हुआ घायल





 





सुशील कुमार ने 74 किलोवर्ग के ट्रायल में जितेंदर कुमार को 4-2 से हराकर विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है. मैच के बाद जितेंदर के कोच ने सुशील कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.





नई दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किलोवर्ग के ट्रायल में विपक्षी पहलवान जितेंदर कुमार को 4-2 से हराकर विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है. दोनों के बीच मैच काफी आक्रामक रहा. इस मैच को देखने के लिए दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में तकरीबन 1500 दर्शक जमा हुए थे.

मैच के बाद जितेंदर के कोच जयवीर ने सुशील कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनहोंने कहा कि सुशील ने मुकाबला ईमानदारी से नहीं लड़ा.

मैच के दूसरे पीरियड के दौरान जितेंदर की आंख में चोट लगी थी. करीब एक साल बाद कुश्ती में वापसी कर रहे सुशील ने तुरंत इस गलती की माफी मांग ली. इसके बाद सुशील के आक्रामक दाव से जितेंदर की कोहनी में चोट लगी और वो कराहते दिखे. इस मैच में सुशील को दो बार मेडिकल ब्रेक लेना पड़ा.

जितेंदर के कोच ने कहा कि 'सुशील ने जानबूझ कर जितेंदर को चोट पहुचाई थी क्योंकि जितेंदर सुशील पर भारी पड़ रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि सुशील ऐसा पहले भी करते आए है. जयवीर ने कहा, ' साल 2012 के ओलंपिक में भी अपने प्रतिद्वंदी के साथ ऐसा किया था. वे नहीं चाहते की उनके खिलाफ कोई जीते.

सुशील ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि 'मैंने जान बूझकर उनको चोट नहीं पहुचाई है, जितेंदर मेरे छोटे भाई जैसा है, वो मेरी बहुत इज्जत करता है और मैं भी उनकी उतनी ही इज्जत करता हूं .


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.