ETV Bharat / sports

नेशनल कार्टिग : सूरिया, रुहान और इशान ने जीता खिताब - national carting championsip

सीनियर क्लास में सूरिया ने कुल 161 अंकों के साथ चैम्पियनशिप अपने नाम की. चेन्नई के निर्मल उमाशंकर 142 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि बैंगलुरू के रिशोन राजीव ने तीसरा स्थान हासिल किया.

Suriya, Ruhaan And Ishaan Clinch Titles In Meco-FMSCI National Karting Championship
Suriya, Ruhaan And Ishaan Clinch Titles In Meco-FMSCI National Karting Championship
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:14 PM IST

बैंगलुरू: कोयम्बटूर के सूरिया वारातन और बेंगलुरू के रुहान आल्वा तथा इशान मधेश ने इस हफ्ते समाप्त हुई मेको-FMCGI नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप (X30 क्लास) का क्रमश: सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग का खिताब जीत लिया. कोरोना के बीच सम्पन्न होने वाली ये पहली नेशनल चैम्पियनशिप है और इसका आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल्स के बीच हुआ.

ये भी पढ़े: देखिए वीडियो: जोहान जर्को ने पुर्तगाल MotoGP के अभ्यास सत्र में बनाया रिकॉर्ड

सीनियर क्लास में सूरिया ने कुल 161 अंकों के साथ चैम्पियनशिप अपने नाम की. चेन्नई के निर्मल उमाशंकर 142 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि बैंगलुरू के रिशोन राजीव ने तीसरा स्थान हासिल किया.

जूनियर क्लास में रुहान ने कुल 184 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि रोहान मधेश ने दूसरा स्थान पाया. रोहान ने कुल 143 अंक जुटाए.

इसी तरह कैडेट रोहान के भाई इशान ने अंतिम राउंड में सभी चार रेसों पर कब्जा किया और विजेता बने. पुणे के साई शिव माकेश को दूसरा स्थान मिला. बैंगलुरू के अंशुल साई तीसरे स्थान पर रहे.

बैंगलुरू: कोयम्बटूर के सूरिया वारातन और बेंगलुरू के रुहान आल्वा तथा इशान मधेश ने इस हफ्ते समाप्त हुई मेको-FMCGI नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप (X30 क्लास) का क्रमश: सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग का खिताब जीत लिया. कोरोना के बीच सम्पन्न होने वाली ये पहली नेशनल चैम्पियनशिप है और इसका आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल्स के बीच हुआ.

ये भी पढ़े: देखिए वीडियो: जोहान जर्को ने पुर्तगाल MotoGP के अभ्यास सत्र में बनाया रिकॉर्ड

सीनियर क्लास में सूरिया ने कुल 161 अंकों के साथ चैम्पियनशिप अपने नाम की. चेन्नई के निर्मल उमाशंकर 142 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि बैंगलुरू के रिशोन राजीव ने तीसरा स्थान हासिल किया.

जूनियर क्लास में रुहान ने कुल 184 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि रोहान मधेश ने दूसरा स्थान पाया. रोहान ने कुल 143 अंक जुटाए.

इसी तरह कैडेट रोहान के भाई इशान ने अंतिम राउंड में सभी चार रेसों पर कब्जा किया और विजेता बने. पुणे के साई शिव माकेश को दूसरा स्थान मिला. बैंगलुरू के अंशुल साई तीसरे स्थान पर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.