ETV Bharat / sports

स्टीफन करी ने कमला हैरिस को भेंट की गोल्डन स्टेट वॉरियर्स की जर्सी, देखिए VIDEO - बास्केटबॉल न्यूज

गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के स्टार स्टीफन करी ने उद्घाटन दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति को वीडियो के माध्यम से जर्सी भेंट की. जिसको कमला अपने ऑफिस की शोभा बनाएंगी.

Steph Curry presents Kamala Harris with Warriors jersey ahead of inauguration
Steph Curry presents Kamala Harris with Warriors jersey ahead of inauguration
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:03 AM IST

न्यूयॉर्क: गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने स्थानीय निवासी कमला हैरिस को कस्टम टीम की जर्सी पेश करते हुए जश्न मनाया जब उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

वॉरियर्स के स्टार स्टीफन करी ने उद्घाटन दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति को वीडियो के माध्यम से जर्सी भेंट की.

ये भी पढ़े: 'निलंबित' मेसी ने बार्सिलोना के साथ कोपा डेल रे के लिए किया अभ्यास, देखिए VIDEO

देखिए वीडियो

नए उपाध्यक्ष ने वादा किया कि वो अपने नए कार्यालय में अपने ऑफिस में इस जर्सी को प्रदर्शित करेंगी.

बता दें कि अमेरिका में हाल हीं में जो बाइडेन और कमला हैरिस ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है जिसके बाद गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने एक वीडियो के माध्यम से कमला को जर्सी भेंट की है.

स्टीफन करी वॉरियर्स के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक हैं.

ये 2009 में टीम से जुड़े थे.

ये भी पढ़े: हम मेसी के 2-मैच बैन से सहमत नहीं हैं: बार्सिलोना कोच

तब से लेकर अब तक करी की मौजूदगी में वॉरियर्स की टीम 3 बार एनबीए चैंपियन बन चुकी है वहीं करी को तीन मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (MVP) भी चुना जा चुका है.

न्यूयॉर्क: गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने स्थानीय निवासी कमला हैरिस को कस्टम टीम की जर्सी पेश करते हुए जश्न मनाया जब उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

वॉरियर्स के स्टार स्टीफन करी ने उद्घाटन दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति को वीडियो के माध्यम से जर्सी भेंट की.

ये भी पढ़े: 'निलंबित' मेसी ने बार्सिलोना के साथ कोपा डेल रे के लिए किया अभ्यास, देखिए VIDEO

देखिए वीडियो

नए उपाध्यक्ष ने वादा किया कि वो अपने नए कार्यालय में अपने ऑफिस में इस जर्सी को प्रदर्शित करेंगी.

बता दें कि अमेरिका में हाल हीं में जो बाइडेन और कमला हैरिस ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है जिसके बाद गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने एक वीडियो के माध्यम से कमला को जर्सी भेंट की है.

स्टीफन करी वॉरियर्स के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक हैं.

ये 2009 में टीम से जुड़े थे.

ये भी पढ़े: हम मेसी के 2-मैच बैन से सहमत नहीं हैं: बार्सिलोना कोच

तब से लेकर अब तक करी की मौजूदगी में वॉरियर्स की टीम 3 बार एनबीए चैंपियन बन चुकी है वहीं करी को तीन मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (MVP) भी चुना जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.