सोनीपत : एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कहा है कि वो कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने गए पांच खिलाड़ियों में से एक स्टार पहलवान विनेश इस वक्त सोनीपत के अपने गांव में कोच ओम प्रकाश के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं.
विनेश ने कहा, “हां, मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. ये तब पता चला जब अवॉर्ड समारोह के लिए ड्रेस रिहर्सल से पहले सोनीपत में मेरा सैंपल लिया गया था.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी, भगवान की दुआ से. मैं घर पर आइसोलेशन में हूं. ”
2018 में हुए राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में विनेश ने स्वर्ण पदक जीते थे. विनेश ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था. वे अभी तक एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है.