सारब्रकेन (जर्मनी): स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) तथा त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद (Treesa Jolly-Gayatri Gopichand) की महिला युगल जोड़ी को अपने सेमीफाइनल में विपरीत अंदाज में हार का सामना करना पड़ा जिससे हायलो ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. श्रीकांत शनिवार रात 38 मिनट तक चले मैच में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी एंथोनी जिनटिंग से हार गए.
क्वार्टरफाइनल में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को बाहर करने वाले 2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता श्रीकांत को इंडोनेशिया के खिलाड़ी से 18-21 15-21 से हार मिली.
यह भी पढ़ें: मीनाक्षी और प्रीति एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में, भारत के मेडल पक्के
दिन में इससे पहले त्रिसा और गायत्री की युगल जोड़ी ने निर्णायक गेम में 18-15 की बढ़त गंवा दी जिससे उन्हें बेनयापा ऐमसार्ड और नुनटाकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को थाईलैंड की बहनों की जोड़ी से एक से ज्यादा घंटे तक चले मुकाबले में 21-17 14-21 18-21 से पराजय मिली.
पीटीआई-भाषा