ETV Bharat / sports

VIDEO: कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो महत्वपूर्ण खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां - मैनचेस्टर सिटी

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पहला खेलो इंडिया विंटर गेम्स खेला जाएगा, जहां लगभग 1700 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. वहीं, मैनचेस्टर सिटी को अगले दो सीजन के लिए चैंपियंस लीग से बैन कर दिया गया है.

Sports This Week
Sports This Week
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:29 PM IST

हैदराबाद: देखिए खेल जगत की कुछ ऐसी खबरें जिनकों हेडलाइन में जगह नहीं मिली लेकिन खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना बेहद जरुरी है.

देखिए वीडियो

1- पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स का ऐलान

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को ये घोषणा की कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख फरवरी में पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा जबकि मार्च में ये प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में आयोजीत की जाऐगी.

खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की दोनों प्रतियोगिताओं का पूरा खर्च खेल मंत्रालय उठाएगा. लद्दाख में होने वाले इन शीतकालीन खेलों में आईस हॉकी चैंपियनशिप, फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग की स्पर्धाएं होंगी.

इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक, जिला और केंद्र शासित स्तर पर किया जाएगा. ये उम्मीद जाताई जा रही है कि इन खेलों में लगभग 1700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

2- भारत को मिलेगा दूनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं और उनके भारत दौरे की खबरों के साथ सुर्खियों में अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम भी छा गया. सरदार पटेल स्टेडियम हाल ही में दोबारा बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ मिलकर करेंगे.

इस नवनिर्मित स्टेडियम की कई खास विशेषताएं हैं. गुजरात क्रिकेट असोसिएशन द्वारा बनवाया गया ये क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा, जहां 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकेगें. उद्घाटन के बाद वो इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पिछे छोड़ देगा.

3- कबड्डी खेलने पाकिस्तान गई भारत की टीम

कुछ ही दिनों पहले सिलसिलेवार तरीके से एक खबर सामने आई जिसने खेल जगत को हैरत में डाल दिया. सबसे पहले ये खबर आई की कबड्डी विश्व कप (सर्कल स्टाइल कबड्डी) में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के शहर लाहौर पहुंच चुंकी है.

जिसे बाद में वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन ने विश्व कप में हिस्सा लेने गई भारत की इस टीम को अनाधिकारिक बताया. जिसका साथ देते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने भी इस टीम को अपने बैनर तले 'भारत' शब्द का इस्तेमाल करने से मना कर दिया.

लेकिन आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा की नराजगी के बाद विवाद खड़ा होता देख इस टीम के कोच हरप्रीत सिंह बाबा सामने आए और इसे टीम का एक निजी दौरा बताया, जिसका वीजा हर एक खिलाड़ी ने व्यक्तिगत तौर पर हासिल किया है.

कोच ने अपने खिलाड़ियों का साथ देते हुए कहा कि उनको इस टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया गया था और इस खेल को प्रोमोट करने के लिए वो व्यक्तिगत क्षमता के दम पर गए हैं.

4- सिटी को चैंपियंस लीग से किया गया बैन

इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को वित्तीय नियमों के गंभीर उल्लंघन के कारण अगले दो सीजन के लिए चैंपियंस लीग से बैन कर दिया गया है. कल्ब पर वित्तीय फेयर प्ले नियमों के 'गंभीर उल्लंघनों' के कारण 30 मिलियन यूरो (2.36 अरब रुपये) का जुर्माना भी लगाया है.

यूएफए के क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) ने एफएफपी अनुपालन प्रक्रिया के लिए साक्ष्य देते समय सिटी क्लब को स्पॉन्सरशिप राजस्व गलत पेश करने का दोषी पाया. नवंबर 2018 में एक जर्मन पत्रिका ने ईमेल और दस्तावेजों की एक सीरीज दिखाई जिसके बाद जांच शुरू की गई थी.

यूएफा के क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) के एडजुडीकेटरी चैंबर ने कहा कि मैनचेस्टर ने 2012 और 2016 के बीच रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके मुताबिक उसने नियम तोड़ते हुए स्पॉन्सरशिप से असीमित धन कमाया है. साथ ही ये क्लब जांच सहयोग में भी असफल रहा.

5- इंडियन वीमेन्स लीग का फाइनल

गोकुलम केरल एफसी ने इंडियन महिला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कांगचुप रोड यंग फिजिकल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (केआरवाईपीएचएसए) एफसी को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

प्रमेश्वरी देवी और कमला देवी के गोल से गोकुलम ने बढ़त बना ली लेकिन केआरवाईपीएचएसए की दांगमेई ग्रासे ने मध्यांतर से पहले गोल कर बढ़त को कम किया.

रतनबाला देवी ने दूसरे हाफ में गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया लेकिन 87वीं मिनट में सबित्रा भंडारी के गोल ने गोकुलम ने एक बार फिर बढ़त कायम की जो आखिरी सीटी बजने तक कायम रही.

हैदराबाद: देखिए खेल जगत की कुछ ऐसी खबरें जिनकों हेडलाइन में जगह नहीं मिली लेकिन खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना बेहद जरुरी है.

देखिए वीडियो

1- पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स का ऐलान

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को ये घोषणा की कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख फरवरी में पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा जबकि मार्च में ये प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में आयोजीत की जाऐगी.

खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की दोनों प्रतियोगिताओं का पूरा खर्च खेल मंत्रालय उठाएगा. लद्दाख में होने वाले इन शीतकालीन खेलों में आईस हॉकी चैंपियनशिप, फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग की स्पर्धाएं होंगी.

इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक, जिला और केंद्र शासित स्तर पर किया जाएगा. ये उम्मीद जाताई जा रही है कि इन खेलों में लगभग 1700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

2- भारत को मिलेगा दूनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं और उनके भारत दौरे की खबरों के साथ सुर्खियों में अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम भी छा गया. सरदार पटेल स्टेडियम हाल ही में दोबारा बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ मिलकर करेंगे.

इस नवनिर्मित स्टेडियम की कई खास विशेषताएं हैं. गुजरात क्रिकेट असोसिएशन द्वारा बनवाया गया ये क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा, जहां 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकेगें. उद्घाटन के बाद वो इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पिछे छोड़ देगा.

3- कबड्डी खेलने पाकिस्तान गई भारत की टीम

कुछ ही दिनों पहले सिलसिलेवार तरीके से एक खबर सामने आई जिसने खेल जगत को हैरत में डाल दिया. सबसे पहले ये खबर आई की कबड्डी विश्व कप (सर्कल स्टाइल कबड्डी) में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के शहर लाहौर पहुंच चुंकी है.

जिसे बाद में वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन ने विश्व कप में हिस्सा लेने गई भारत की इस टीम को अनाधिकारिक बताया. जिसका साथ देते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने भी इस टीम को अपने बैनर तले 'भारत' शब्द का इस्तेमाल करने से मना कर दिया.

लेकिन आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा की नराजगी के बाद विवाद खड़ा होता देख इस टीम के कोच हरप्रीत सिंह बाबा सामने आए और इसे टीम का एक निजी दौरा बताया, जिसका वीजा हर एक खिलाड़ी ने व्यक्तिगत तौर पर हासिल किया है.

कोच ने अपने खिलाड़ियों का साथ देते हुए कहा कि उनको इस टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया गया था और इस खेल को प्रोमोट करने के लिए वो व्यक्तिगत क्षमता के दम पर गए हैं.

4- सिटी को चैंपियंस लीग से किया गया बैन

इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को वित्तीय नियमों के गंभीर उल्लंघन के कारण अगले दो सीजन के लिए चैंपियंस लीग से बैन कर दिया गया है. कल्ब पर वित्तीय फेयर प्ले नियमों के 'गंभीर उल्लंघनों' के कारण 30 मिलियन यूरो (2.36 अरब रुपये) का जुर्माना भी लगाया है.

यूएफए के क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) ने एफएफपी अनुपालन प्रक्रिया के लिए साक्ष्य देते समय सिटी क्लब को स्पॉन्सरशिप राजस्व गलत पेश करने का दोषी पाया. नवंबर 2018 में एक जर्मन पत्रिका ने ईमेल और दस्तावेजों की एक सीरीज दिखाई जिसके बाद जांच शुरू की गई थी.

यूएफा के क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) के एडजुडीकेटरी चैंबर ने कहा कि मैनचेस्टर ने 2012 और 2016 के बीच रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके मुताबिक उसने नियम तोड़ते हुए स्पॉन्सरशिप से असीमित धन कमाया है. साथ ही ये क्लब जांच सहयोग में भी असफल रहा.

5- इंडियन वीमेन्स लीग का फाइनल

गोकुलम केरल एफसी ने इंडियन महिला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कांगचुप रोड यंग फिजिकल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (केआरवाईपीएचएसए) एफसी को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

प्रमेश्वरी देवी और कमला देवी के गोल से गोकुलम ने बढ़त बना ली लेकिन केआरवाईपीएचएसए की दांगमेई ग्रासे ने मध्यांतर से पहले गोल कर बढ़त को कम किया.

रतनबाला देवी ने दूसरे हाफ में गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया लेकिन 87वीं मिनट में सबित्रा भंडारी के गोल ने गोकुलम ने एक बार फिर बढ़त कायम की जो आखिरी सीटी बजने तक कायम रही.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.