ETV Bharat / sports

SPAIN VS GERMANY : स्पेन-जर्मनी मैच 1-1 से ड्रॉ - फीफा विश्व कप 2022 अपडेट

फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) में स्पेन और जर्मनी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया है.

SPAIN VS GERMANY  FIFA WORLD CUP 2022  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022 news  fifa world cup 2022 updates  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट  स्पेन बनाम जर्मनी
SPAIN VS GERMANY
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 8:29 AM IST

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में स्पेन और जर्मनी के (SPAIN VS GERMANY) बीच हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया है. मैच में पहला गोल स्पेन की तरफ से अलवारो मोराटा ने 62वें मिनट में किया था. इसके बाद जर्मनी के निकलास फुलक्रुग ने 83वें मिनट में गोल किया. ग्रुप E के इस मैच के बाद स्पेन अंक तालिका में चार प्वाइंट के साथ टॉप पर है, वहीं, जर्मनी एक प्वाइंट के चौथे स्थान पर है. स्पेन ने अपने दो मैच में से एक मैच में जीत दर्ज की है, जबकि जर्मनी की टीम अपना पहला मैच हार गई थी.

अप्रैल में विश्व कप के ड्रॉ के बाद से ही सभी की निगाहें अल बायत स्टेडियम में हुए जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी. इन दो पूर्व विश्व चैंपियन के बीच आठ महीने बाद मैच हुआ है. इन दोनों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन जर्मनी पहले मैच में जापान से हार के कारण बाहर होने के कगार पर खड़ा है. उसे अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए स्पेन पर हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन ऐसी नहीं हो पाया. जर्मनी का अगला मैच कोस्टा रिका से गुरुवार को होगा.

यह भी पढ़ें : BELGIUM VS MOROCCO : इस विश्व कप का तीसरा उलटफेर, वर्ल्ड की 22वें नंबर की टीम मोरक्को से पार नहीं पार सकी दूसरे नंबर की बेल्जियम

स्पेन ने अपने पहले मैच में कोस्टारिका को 7-0 से हराया था. जर्मनी के लिए संकेत उत्साहजनक नहीं है. उसने स्पेन के खिलाफ जो आखिरी मैच दो साल पहले नेशंस लीग में खेला था उसमें उसे 6-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जर्मनी को अब अपना अगला मैच जीतने के लिए पूरा दम लगाना होगा.

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में स्पेन और जर्मनी के (SPAIN VS GERMANY) बीच हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया है. मैच में पहला गोल स्पेन की तरफ से अलवारो मोराटा ने 62वें मिनट में किया था. इसके बाद जर्मनी के निकलास फुलक्रुग ने 83वें मिनट में गोल किया. ग्रुप E के इस मैच के बाद स्पेन अंक तालिका में चार प्वाइंट के साथ टॉप पर है, वहीं, जर्मनी एक प्वाइंट के चौथे स्थान पर है. स्पेन ने अपने दो मैच में से एक मैच में जीत दर्ज की है, जबकि जर्मनी की टीम अपना पहला मैच हार गई थी.

अप्रैल में विश्व कप के ड्रॉ के बाद से ही सभी की निगाहें अल बायत स्टेडियम में हुए जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी. इन दो पूर्व विश्व चैंपियन के बीच आठ महीने बाद मैच हुआ है. इन दोनों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन जर्मनी पहले मैच में जापान से हार के कारण बाहर होने के कगार पर खड़ा है. उसे अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए स्पेन पर हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन ऐसी नहीं हो पाया. जर्मनी का अगला मैच कोस्टा रिका से गुरुवार को होगा.

यह भी पढ़ें : BELGIUM VS MOROCCO : इस विश्व कप का तीसरा उलटफेर, वर्ल्ड की 22वें नंबर की टीम मोरक्को से पार नहीं पार सकी दूसरे नंबर की बेल्जियम

स्पेन ने अपने पहले मैच में कोस्टारिका को 7-0 से हराया था. जर्मनी के लिए संकेत उत्साहजनक नहीं है. उसने स्पेन के खिलाफ जो आखिरी मैच दो साल पहले नेशंस लीग में खेला था उसमें उसे 6-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जर्मनी को अब अपना अगला मैच जीतने के लिए पूरा दम लगाना होगा.

Last Updated : Nov 28, 2022, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.