दोहा : फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में स्पेन और जर्मनी के (SPAIN VS GERMANY) बीच हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया है. मैच में पहला गोल स्पेन की तरफ से अलवारो मोराटा ने 62वें मिनट में किया था. इसके बाद जर्मनी के निकलास फुलक्रुग ने 83वें मिनट में गोल किया. ग्रुप E के इस मैच के बाद स्पेन अंक तालिका में चार प्वाइंट के साथ टॉप पर है, वहीं, जर्मनी एक प्वाइंट के चौथे स्थान पर है. स्पेन ने अपने दो मैच में से एक मैच में जीत दर्ज की है, जबकि जर्मनी की टीम अपना पहला मैच हार गई थी.
-
An exciting one ends in points shared. 🇪🇸🤝🇩🇪@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An exciting one ends in points shared. 🇪🇸🤝🇩🇪@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022An exciting one ends in points shared. 🇪🇸🤝🇩🇪@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
अप्रैल में विश्व कप के ड्रॉ के बाद से ही सभी की निगाहें अल बायत स्टेडियम में हुए जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी. इन दो पूर्व विश्व चैंपियन के बीच आठ महीने बाद मैच हुआ है. इन दोनों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन जर्मनी पहले मैच में जापान से हार के कारण बाहर होने के कगार पर खड़ा है. उसे अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए स्पेन पर हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन ऐसी नहीं हो पाया. जर्मनी का अगला मैच कोस्टा रिका से गुरुवार को होगा.
स्पेन ने अपने पहले मैच में कोस्टारिका को 7-0 से हराया था. जर्मनी के लिए संकेत उत्साहजनक नहीं है. उसने स्पेन के खिलाफ जो आखिरी मैच दो साल पहले नेशंस लीग में खेला था उसमें उसे 6-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जर्मनी को अब अपना अगला मैच जीतने के लिए पूरा दम लगाना होगा.