काठमांडू : भारतीय पहलवान सत्यव्रत कादयान ने शनिवार को 13वें एशियाई खेलों में पाकिस्तान के ताबियार खान को मात दे स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सत्यव्रत के अलावा भारत के लिए गुरशरणप्रीत कौर, सुमित मलिक और सरिता मोर ने भी सोने का तमगा हासिल किया. इन सभी को मिलाकर भारत ने शनिवार को चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए. भारत ने कुश्ती में इन खेलों में इस बार अभी तक आठ स्वर्ण पदक जीते हैं.
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कादयान ने पाकिस्तानी विपक्षी को 10-1 से मात दी. सात साल बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला लड़ रहीं गुरशरण सिंह ने महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में 10-0 से जीत हासिल की.
सुमित ने पुरुषों के 125 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीता तो वहीं सरिता ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में जीत हासिल की.