बैंकॉक: एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की तरफ से 20 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी गई है. मैरीकॉम की गैरमौजूदगी में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली सोनिया चहल और एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले अमित पंघल के नेतृत्व में भारतीय दल उतरेगा.
छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम शुक्रवार से यहां शुरू हो रही एशियन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नहीं खेल रही हैं. उनकी गैरमौजूदगी में अनुभवी सरिता देवी, युवा सिमरनजीत कौर तथा लवलिना बोरगोहिन पर सभी की नजरें होंगी.
मैरी कॉम वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 51 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेंगी. इस वजह से वह एशियन चैम्पियनशिप में नहीं खेल रही हैं. मैरी कॉम एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली भारत की इकलौती महिला मुक्केबाज हैं. उन्होंने 2017 में वियतनाम में स्वर्ण पदक जीता था.
यह भी पढ़ें- एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : सरिता, सिमरनजीत, अमित व थापा से होंगी उम्मीदें
पुरुष वर्ग में भारत की पदक की उम्मीद एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल और शिव थापा से है. टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले 19 तारीख से शुरू होंगे.
दोनों दल इस प्रकार हैं:-
महिला टीम : नीतू, मंजू रानी ( 48 किग्रा), निकहत जरीन, पिंकी रानी ( 51 किग्रा), मनीषा, मीनाकुमारी (54 किग्रा), सोनिया चहल, साक्षी (57 किग्रा), सरिता देवी, परवीन (60 किग्रा), सिमरनजीत कौर, पिलाओ बासुमात्री (64 किग्रा), लवलिना बोरगोहिन, अंजलि तुशीर (69 किग्रा), नूपुर, पूजा ( 75 किग्रा), पूजा रानी, नंदिनी ( 81 किग्रा), सीमा पूनिया, कविता चहल (81 प्लस किग्रा).
पुरुष टीम : दीपक (49 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किग्रा), शिवा थापा (60 किग्रा), रोहित टोकस (64 किग्रा), आशीष (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा), सतीश कुमार (91 प्लस किग्रा).