हैदराबाद: स्थानीय खिलाड़ी और एमेच्योर महिला गोल्फर स्नेहा सिंह ने हैदराबाद गोल्फ क्लब में खेले जा रहे महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 11वें चरण के पहले दिन का अंत शीर्ष स्थान के साथ किया है.
जून में 15 साल की उम्र पूरी करने वाली इस युवा खिलाड़ी ने तीन बर्डी, एक बोगी और दो डबल बोगी के साथ 73 का स्कोर किया.
दूसरे स्थान पर वाणी कपूर रहीं जिन्होंने दो बर्डी, पांच बोगी के साथ 74 का स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया. वाणी इस सीजन में पहली बार घरेलू सर्किट में खेल रही हैं. नेहा त्रिपाठी और गुरजोत बाडवाल 75 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं.
रिद्धिमा दिलावरी और अनन्या डाटर ने 76 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया.