ETV Bharat / sports

Singapore Open 2022: सिंधु ने चीन की हान यूइ को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश - सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत हासिल कर ली. उन्होंने चीन की खिलाड़ी को तूफानी अंदाज में हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Singapore Open 2022  सिंगापुर ओपन सेमीफाइनल  सिंगापुर ओपन 2022  singapore open semifinals  Sindhu beats Yue in thriller  PV Sindhu  Han Yue  HS Prannoy  Kodai Naraoka  Saina Nehwal  सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट  badminton
Singapore Open 2022
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:44 PM IST

सिंगापुर: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जबकि साइना नेहवाल और एचएस प्रणय अपने मुकाबले हार गए.

बता दें, दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद 17.21, 21.11, 21.19 से जीत दर्ज की. सिंधु का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3.0 का हो गया है. मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधु पहली बार सेमीफानल में पहुंची हैं और अब वह टूर्नामेंट में अकेली भारतीय खिलाड़ी बची हैं. अब देखना यह है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं. अब सिंधु का सामना गैर वरीय साइना कावाकामी से होगा. जापान की इस खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21.17, 21.19 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.

लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को हराया था. लेकिन वह लय कायम नहीं रख सकीं. उन्हें जापान की आया ओहोरी ने 21.13, 15.21 और 21.20 से हराया. वहीं, फॉर्म में चल रहे प्रणय को कोडाइ नाराओका ने 12.21, 21.14, 21.18 से मात दी. निर्णायक गेम में प्रणय ने 7.18 से पिछड़ने के बाद लगातार आठ अंक लेकर वापसी की और मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबला करीबी बना दिया, लेकिन जीत नहीं सके.

यह भी पढ़ें: Singapore Open: सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणय

वहीं, दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को पहले गेम में काफी दिक्कतें आईं. वह रक्षात्मक खेल में पिछड़ गईं, लेकिन दूसरे गेम में वापसी करके ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद क्रॉसकोर्ट पर विनर लगाकर लगातार सात अंकों के साथ बराबरी की. तीसरे गेम में मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन सिंधु ने संयम बनाकर खेलते हुए जीत दर्ज की. युगल वर्ग में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को इंडोनेशिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने 10.21, 21. 18 और 21.17 से हराया.

सिंगापुर: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जबकि साइना नेहवाल और एचएस प्रणय अपने मुकाबले हार गए.

बता दें, दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद 17.21, 21.11, 21.19 से जीत दर्ज की. सिंधु का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3.0 का हो गया है. मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधु पहली बार सेमीफानल में पहुंची हैं और अब वह टूर्नामेंट में अकेली भारतीय खिलाड़ी बची हैं. अब देखना यह है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं. अब सिंधु का सामना गैर वरीय साइना कावाकामी से होगा. जापान की इस खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21.17, 21.19 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.

लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को हराया था. लेकिन वह लय कायम नहीं रख सकीं. उन्हें जापान की आया ओहोरी ने 21.13, 15.21 और 21.20 से हराया. वहीं, फॉर्म में चल रहे प्रणय को कोडाइ नाराओका ने 12.21, 21.14, 21.18 से मात दी. निर्णायक गेम में प्रणय ने 7.18 से पिछड़ने के बाद लगातार आठ अंक लेकर वापसी की और मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबला करीबी बना दिया, लेकिन जीत नहीं सके.

यह भी पढ़ें: Singapore Open: सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणय

वहीं, दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को पहले गेम में काफी दिक्कतें आईं. वह रक्षात्मक खेल में पिछड़ गईं, लेकिन दूसरे गेम में वापसी करके ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद क्रॉसकोर्ट पर विनर लगाकर लगातार सात अंकों के साथ बराबरी की. तीसरे गेम में मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन सिंधु ने संयम बनाकर खेलते हुए जीत दर्ज की. युगल वर्ग में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को इंडोनेशिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने 10.21, 21. 18 और 21.17 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.