ETV Bharat / sports

डोपिंग जांच में फेल होने पर टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप पर लगा अस्थायी प्रतिबंध

टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप (Tennis Player Simona Halep) डोपिंग जांच में फेल हो गई हैं, जिसके बाद उन पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. रोमानिया की खिलाड़ी ने कहा है कि वह सच्चाई के लिए लड़ेंगी.

Simona Halep
सिमोना हालेप
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 4:56 PM IST

लंदन: दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सिमोना हालेप (Simona Halep) को अगस्त में अमेरिकी ओपन के दौरान हुए डोपिंग (Doping) जांच में विफल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) द्वारा अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है. आईटीआईए ने शुक्रवार को पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ सजा की घोषणा की. डब्ल्यूटीए रैंकिंग पर इस समय नौंवे स्थान पर काबिज हालेप ने 2019 में विम्ब्लडन और 2018 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था.

हालेप ने सोशल मीडिया पर डोपिंग में पॉजिटिव आने की खबर को अपनी जिदंगी की सबसे बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने साथ ही कहा, 'इस तरह की स्थिति में मैं पूरी तरह से भ्रमित महसूस कर रही हूं कि मेरे साथ धोखा हुआ है. मैं यह साबित करने के लिये लड़ूंगी कि मैंने कभी भी जानबझूकर प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है. मुझे पूरा भरोसा है कि आज या कल सच सबके सामने आयेगा.' हालेप ने लिखा, 'आज मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल मैच शुरू होता है कि सच्चाई के लिये लड़ो.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: जिम्बाब्व ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, सिकंदर रजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

रोमानिया (Romania) की 31 साल की इस खिलाड़ी ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह नाक की सर्जरी के कारण बाकी के सत्र में नहीं खेलेंगी और आराम करेंगी. आईटीआईए ने कहा कि हालेप प्रतिबंधित पदार्थ रोक्साडुस्टैट की पॉजिटिव आयी हैं जिसे किडनी की बीमारी में इस्तेमाल किया जाता है. विश्व डोपिंग रोधी संहिता के अंतर्गत हालेप पर 'रोक्साडुस्टैट' जैसे पदार्थ के सेवन करने पर पॉजिटिव आने पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है. (पीटीआई-भाषा)

लंदन: दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सिमोना हालेप (Simona Halep) को अगस्त में अमेरिकी ओपन के दौरान हुए डोपिंग (Doping) जांच में विफल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) द्वारा अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है. आईटीआईए ने शुक्रवार को पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ सजा की घोषणा की. डब्ल्यूटीए रैंकिंग पर इस समय नौंवे स्थान पर काबिज हालेप ने 2019 में विम्ब्लडन और 2018 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था.

हालेप ने सोशल मीडिया पर डोपिंग में पॉजिटिव आने की खबर को अपनी जिदंगी की सबसे बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने साथ ही कहा, 'इस तरह की स्थिति में मैं पूरी तरह से भ्रमित महसूस कर रही हूं कि मेरे साथ धोखा हुआ है. मैं यह साबित करने के लिये लड़ूंगी कि मैंने कभी भी जानबझूकर प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है. मुझे पूरा भरोसा है कि आज या कल सच सबके सामने आयेगा.' हालेप ने लिखा, 'आज मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल मैच शुरू होता है कि सच्चाई के लिये लड़ो.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: जिम्बाब्व ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, सिकंदर रजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

रोमानिया (Romania) की 31 साल की इस खिलाड़ी ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह नाक की सर्जरी के कारण बाकी के सत्र में नहीं खेलेंगी और आराम करेंगी. आईटीआईए ने कहा कि हालेप प्रतिबंधित पदार्थ रोक्साडुस्टैट की पॉजिटिव आयी हैं जिसे किडनी की बीमारी में इस्तेमाल किया जाता है. विश्व डोपिंग रोधी संहिता के अंतर्गत हालेप पर 'रोक्साडुस्टैट' जैसे पदार्थ के सेवन करने पर पॉजिटिव आने पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.