ETV Bharat / sports

Shubman Gill : मैनचेस्टर सिटी को ट्रेबल जीतने पर शुभमन ने दी बधाई, चैपियन्स फुटबॉलर के साथ शेयर की फोटो

Shubman Gill Congratulate Manchester City : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ट्रेबल जीतने पर मैनचेस्टर सिटी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो चैंपियन फुटबॉलर के साथ अपनी फोटो भी शेयर की हैं.

Shubman Gill AND Kevin De Bruyne
Shubman Gill AND Kevin De Bruyne
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 11:47 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने मैनचेस्टर सिटी को ट्रेबल जीतने पर बधाई दी है. UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीतकर इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज की है. इंस्तानबुल में खेले गए UEFA चैंपियंस लीग 2022-23 के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने इंटर मिलान को 1-0 से शिकस्त दी है. इसके साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने ट्रेबल जीतकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ट्रेबल जीत का क्या मतलब होता है?
फुटबॉल क्लब द्वारा चैंपियंस लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग और FA कप इन तीनों टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर उसे 'ट्रेबल जीत' कहा जाता है. मैनचेस्टर सिटी इन तीनों टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली यूनाइटेड के बाद दूसरी इंग्लिश क्लब टीम बन गई है. मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने इटली के इंटर मिलान क्लब को 1-0 से हराकर UEFA चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के लिए स्पेन के फुटबॉलर रोड्री ने एक गोल दागा और रोड्री का यही गोल मैच विनिंग साबित हुआ. रोड्री ने यह शानदार गोल मैच के 68वें मिनट में किया था. रोड्री की बदौलत पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल का टॉप खिताब मैनचेस्टर सिटी ने हासिल किया है.

Shubman Gill and Norwegian footballer Erling Braut Haaland
शुभमन गिल और नार्वे के फुटबॉलर एर्लिंग ब्रूट हैलैंड

शुभमन गिल ने खास अंदाज में दी बधाई
शुभमन गिल ने ट्रेबल जीत के लिए इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी को शुभकामनाएं दी हैं. गिल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में शुभमन के साथ बेल्जियम की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान केविन डी ब्रुइन दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में शुभमन नार्वे के पेशेवर फुटबॉलर एर्लिंग ब्रूट हैलैंड के साथ नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल ने लंदन में इन दोनों चैपिंयन फुटबॉलर से मुलाकात की थी. बतादें कि इससे पहले 3 जून को लंदन में एफए कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया था. लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से पहले शुभमन गिल, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा FA कप का फाइनल मैच देखने गए थे. इस मैच के बाद गिल, कोहली-अनुष्का की एक साथ कुछ फोटो फुटबॉल स्टेडियम से वायरल हुई थी. एफए कप फाइनल का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच हुआ था. इस खिताबी मुकाबले में सिटी ने 2-1 से यूनाइटेड पर जीत हासिल की थी.

खेल की खबरें पढ़ें:

नई दिल्ली : भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने मैनचेस्टर सिटी को ट्रेबल जीतने पर बधाई दी है. UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीतकर इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज की है. इंस्तानबुल में खेले गए UEFA चैंपियंस लीग 2022-23 के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने इंटर मिलान को 1-0 से शिकस्त दी है. इसके साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने ट्रेबल जीतकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ट्रेबल जीत का क्या मतलब होता है?
फुटबॉल क्लब द्वारा चैंपियंस लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग और FA कप इन तीनों टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर उसे 'ट्रेबल जीत' कहा जाता है. मैनचेस्टर सिटी इन तीनों टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली यूनाइटेड के बाद दूसरी इंग्लिश क्लब टीम बन गई है. मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने इटली के इंटर मिलान क्लब को 1-0 से हराकर UEFA चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के लिए स्पेन के फुटबॉलर रोड्री ने एक गोल दागा और रोड्री का यही गोल मैच विनिंग साबित हुआ. रोड्री ने यह शानदार गोल मैच के 68वें मिनट में किया था. रोड्री की बदौलत पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल का टॉप खिताब मैनचेस्टर सिटी ने हासिल किया है.

Shubman Gill and Norwegian footballer Erling Braut Haaland
शुभमन गिल और नार्वे के फुटबॉलर एर्लिंग ब्रूट हैलैंड

शुभमन गिल ने खास अंदाज में दी बधाई
शुभमन गिल ने ट्रेबल जीत के लिए इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी को शुभकामनाएं दी हैं. गिल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में शुभमन के साथ बेल्जियम की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान केविन डी ब्रुइन दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में शुभमन नार्वे के पेशेवर फुटबॉलर एर्लिंग ब्रूट हैलैंड के साथ नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल ने लंदन में इन दोनों चैपिंयन फुटबॉलर से मुलाकात की थी. बतादें कि इससे पहले 3 जून को लंदन में एफए कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया था. लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से पहले शुभमन गिल, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा FA कप का फाइनल मैच देखने गए थे. इस मैच के बाद गिल, कोहली-अनुष्का की एक साथ कुछ फोटो फुटबॉल स्टेडियम से वायरल हुई थी. एफए कप फाइनल का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच हुआ था. इस खिताबी मुकाबले में सिटी ने 2-1 से यूनाइटेड पर जीत हासिल की थी.

खेल की खबरें पढ़ें:

Last Updated : Jun 14, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.