पाफोस (साइप्रस) : गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एपरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वो पहले दौर के बाद संयुक्त 18वें स्थान पर हैं.
शुभंकर ने पहले दौर में एक भी बोगी नहीं की. उन्होंने इस बीच पांचवें, नौवें, 17वें और 18वें होल में बर्डी बनायी.
भारत के एक अन्य गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने इवन पार 71 का स्कोर बनाया और वो संयुक्त 83वें स्थान पर हैं. उन्हें कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में अच्छा खेल दिखाना होगा. अमेरिका के योहानेस वीरमन और मिच वेट ने समान सात अंडर 64 का कार्ड खेला और वे पहले दौर के बाद संयुक्त पहले स्थान पर हैं.
ये साइप्रस में आयोजित पहला यूरोपीय टूर इवेंट है. साइप्रस अपने 48 साल के इतिहास में यूरोपीय टूर की मेजबानी करने वाला 50 वां राष्ट्र बन गया.