ETV Bharat / sports

शुभंकर शर्मा की साइप्रस ओपन में अच्छी शुरुआत - शुभंकर

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एपरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में बेहद शानदार शुरुआत की है.

Shubhankar Sharma
Shubhankar Sharma
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 1:10 PM IST

पाफोस (साइप्रस) : गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एपरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वो पहले दौर के बाद संयुक्त 18वें स्थान पर हैं.

शुभंकर ने पहले दौर में एक भी बोगी नहीं की. उन्होंने इस बीच पांचवें, नौवें, 17वें और 18वें होल में बर्डी बनायी.

Shubhankar Sharma
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा

भारत के एक अन्य गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने इवन पार 71 का स्कोर बनाया और वो संयुक्त 83वें स्थान पर हैं. उन्हें कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में अच्छा खेल दिखाना होगा. अमेरिका के योहानेस वीरमन और मिच वेट ने समान सात अंडर 64 का कार्ड खेला और वे पहले दौर के बाद संयुक्त पहले स्थान पर हैं.

ये साइप्रस में आयोजित पहला यूरोपीय टूर इवेंट है. साइप्रस अपने 48 साल के इतिहास में यूरोपीय टूर की मेजबानी करने वाला 50 वां राष्ट्र बन गया.

पाफोस (साइप्रस) : गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एपरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वो पहले दौर के बाद संयुक्त 18वें स्थान पर हैं.

शुभंकर ने पहले दौर में एक भी बोगी नहीं की. उन्होंने इस बीच पांचवें, नौवें, 17वें और 18वें होल में बर्डी बनायी.

Shubhankar Sharma
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा

भारत के एक अन्य गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने इवन पार 71 का स्कोर बनाया और वो संयुक्त 83वें स्थान पर हैं. उन्हें कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में अच्छा खेल दिखाना होगा. अमेरिका के योहानेस वीरमन और मिच वेट ने समान सात अंडर 64 का कार्ड खेला और वे पहले दौर के बाद संयुक्त पहले स्थान पर हैं.

ये साइप्रस में आयोजित पहला यूरोपीय टूर इवेंट है. साइप्रस अपने 48 साल के इतिहास में यूरोपीय टूर की मेजबानी करने वाला 50 वां राष्ट्र बन गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.