ETV Bharat / sports

पिता की मौत के कुछ घंटे बाद निशानेबाजी कोच मोनाली गोरहे का ब्लैक फंगस के चलते हुआ निधन - sports news

मोनाली कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के चपेट में आने के बाद इलाज के लिए फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Shooting Coach Monali Gorhe Dies of 'Black Fungus' Aged 44
Shooting Coach Monali Gorhe Dies of 'Black Fungus' Aged 44
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 संक्रमण से उबर चुकी निशानेबाजी कोच और तकनीकी अधिकारी मोनाली गोरहे का गुरूवार को म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के कारण निधन हो गया.

वो 44 वर्ष की थीं और उनके परिवार में उनकी मां और एक बहन हैं. उनका निधन भारतीय निशानेबाजी जगत के लिए बड़ी क्षति है.

मोनाली कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें म्यूकोर्मिकोसिस के चपेट में आने के बाद इलाज के लिए फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले कई लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं. ये एक फंगल संक्रमण है जो नाक, आंख और कई बार मस्तिष्क को प्रभावित करता है.

उनके निधन से कुछ घंटे पहले उनके पिता मनोहर गोरहे की भी कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई थी.

मोनाली पिस्टल कोर समूह की कोच थी.

उन्होंने इससे पहले श्रीलंकाई निशानेबाजी टीम के राष्ट्रीय कोच के रूप में भी काम किया था. उन्होंने नासिक में 'एक्सेल शूटिंग' नामक निशानेबाजी कोचिंग सेंटर स्थापित किया था, जहां वह महाराष्ट्र के सैकड़ों छात्रों को प्रशिक्षण दे रहीं थीं.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने मोनाली और उनके पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.

एनआरएआई से जारी बयान के मुताबिक, "बड़े दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि कोर ग्रुप की पिस्टल कोच और कुशल तकनीकी अधिकारी मोनाली गोरहे का आज ब्लैक फंगस संक्रमण के कारण निधन हो गया."

उन्होंने कहा, "यह बड़े दुख की बात है कि उनके पिता का भी आज निधन हो गया. निशानेबाजी बिरादरी उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है."

नई दिल्ली: कोविड-19 संक्रमण से उबर चुकी निशानेबाजी कोच और तकनीकी अधिकारी मोनाली गोरहे का गुरूवार को म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के कारण निधन हो गया.

वो 44 वर्ष की थीं और उनके परिवार में उनकी मां और एक बहन हैं. उनका निधन भारतीय निशानेबाजी जगत के लिए बड़ी क्षति है.

मोनाली कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें म्यूकोर्मिकोसिस के चपेट में आने के बाद इलाज के लिए फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले कई लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं. ये एक फंगल संक्रमण है जो नाक, आंख और कई बार मस्तिष्क को प्रभावित करता है.

उनके निधन से कुछ घंटे पहले उनके पिता मनोहर गोरहे की भी कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई थी.

मोनाली पिस्टल कोर समूह की कोच थी.

उन्होंने इससे पहले श्रीलंकाई निशानेबाजी टीम के राष्ट्रीय कोच के रूप में भी काम किया था. उन्होंने नासिक में 'एक्सेल शूटिंग' नामक निशानेबाजी कोचिंग सेंटर स्थापित किया था, जहां वह महाराष्ट्र के सैकड़ों छात्रों को प्रशिक्षण दे रहीं थीं.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने मोनाली और उनके पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.

एनआरएआई से जारी बयान के मुताबिक, "बड़े दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि कोर ग्रुप की पिस्टल कोच और कुशल तकनीकी अधिकारी मोनाली गोरहे का आज ब्लैक फंगस संक्रमण के कारण निधन हो गया."

उन्होंने कहा, "यह बड़े दुख की बात है कि उनके पिता का भी आज निधन हो गया. निशानेबाजी बिरादरी उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.