टोक्यो : चार बार के एशियाई पदकधारी शिवा ने फाइनल में कजाकिस्तान के राष्ट्रीय चैम्पियन और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सानाताली टोल्टायेव को 5-0 से हराया. रानी इस साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी हैं.
पूजा ने कैटलिन पार्कर को हराया
पूर्व एशियाई खेल कांस्य पदक विजेता पूजा ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराते हुए अपने भार वर्ग में सोना जीता. आशीष को हालांकि जापान के सेवोन ओकाजावा के हाथों फाइनल में हार मिली। उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा.
ग्लेन मैक्सवेल ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, दी ये वजह
निखत सेमीफाइनल में हारकर हुई बाहर
इससे पहले पुरुष वर्ग में थापा ने सेमीफाइनल में जापान के डायसुके नारिमत्सु को मात दी थी जबकि महिला वर्ग में रानी ने ब्राजील की बीट्रीज सोएरेस को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी. इस बीच पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) और वाहलीमपुइया (75 किग्रा) को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।.