ETV Bharat / sports

शरत कमल ने ओमान ओपन का खिताब जीतकर 10 साल का सूखा किया खत्म - अचंत शरत कमल

शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने रविवार को ओमान ओपन के फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास को हराकर खिताब जीता.

Sharath Kamal,  ITTF title
Sharath Kamal
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 12:11 PM IST

मस्कट: शीर्ष टेबल टेनिस शरत कमल ने रविवार को यहां 2020 आईटीटीएफ चैलेंजर प्लस ओमान ओपन पुरुष एकल खिताब जीता. 37 वर्षीय शरत कमल ने आखिरी बार 2010 में एक आईटीटीएफ खिताब जीता था जब उन्होंने मिस्र ओपन जीता था.

Sharath Kamal,  ITTF title
शरत कमल का ट्वीट

2010 में जीता था आईटीटीएफ खिताब

शरत एक गेम से पीछे थे लेकिन उन्होंने फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीयता प्राप्त मार्कोस फ्रीटास को 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से हराया.

Sharath Kamal,  ITTF title
आईटीटीएफ टूर्नामेंट में शरत कमल

ओमान ओपन खिताब के साथ 37 वर्षीय दिग्गज ने आईटीटीएफ टूर्नामेंट में खिताब के लिए अपने दशक के लंबे इंतजार को भी समाप्त कर दिया. शरथ ने आखिरी बार 2010 में एक आईटीटीएफ खिताब जीता था जब उन्होंने मिस्र ओपन जीता था.

तब से उन्होंने दो सेमीफाइनल मैच (2011 में मोरक्को ओपन और 2017 में इंडिया ओपन) खेले, लेकिन प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे.

किरील काचकोव को सेमीफाइनल में हराया

Sharath Kamal
शरत कमल

इससे पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने रूस के किरील काचकोव को हराकर रविवार को ओमान ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया था.

31 मार्च तक के लिए SAI अकादमी और पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी को किया गया बंद

चौथी सीड शरत ने पहले दो सेट हारने के बाद अगले पांच सेटों में बेहतरीन वापसी करते हुए जीत हासिल की और खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. शरत ने सात सेटों को इस सेमीफाइनल मुकाबले में काचकोव को 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से मात दी.

मस्कट: शीर्ष टेबल टेनिस शरत कमल ने रविवार को यहां 2020 आईटीटीएफ चैलेंजर प्लस ओमान ओपन पुरुष एकल खिताब जीता. 37 वर्षीय शरत कमल ने आखिरी बार 2010 में एक आईटीटीएफ खिताब जीता था जब उन्होंने मिस्र ओपन जीता था.

Sharath Kamal,  ITTF title
शरत कमल का ट्वीट

2010 में जीता था आईटीटीएफ खिताब

शरत एक गेम से पीछे थे लेकिन उन्होंने फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीयता प्राप्त मार्कोस फ्रीटास को 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से हराया.

Sharath Kamal,  ITTF title
आईटीटीएफ टूर्नामेंट में शरत कमल

ओमान ओपन खिताब के साथ 37 वर्षीय दिग्गज ने आईटीटीएफ टूर्नामेंट में खिताब के लिए अपने दशक के लंबे इंतजार को भी समाप्त कर दिया. शरथ ने आखिरी बार 2010 में एक आईटीटीएफ खिताब जीता था जब उन्होंने मिस्र ओपन जीता था.

तब से उन्होंने दो सेमीफाइनल मैच (2011 में मोरक्को ओपन और 2017 में इंडिया ओपन) खेले, लेकिन प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे.

किरील काचकोव को सेमीफाइनल में हराया

Sharath Kamal
शरत कमल

इससे पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने रूस के किरील काचकोव को हराकर रविवार को ओमान ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया था.

31 मार्च तक के लिए SAI अकादमी और पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी को किया गया बंद

चौथी सीड शरत ने पहले दो सेट हारने के बाद अगले पांच सेटों में बेहतरीन वापसी करते हुए जीत हासिल की और खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. शरत ने सात सेटों को इस सेमीफाइनल मुकाबले में काचकोव को 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.