ETV Bharat / sports

शरत कमल की हार से भारतीय चुनौती समाप्त - world table tennis news

विश्व में 32वें रैंकिंग के शरत जर्मनी के दिमित्री ओवटाचारोव से 9-11 8-11 6-11 से हार गए.

Sharath Kamal
Sharath Kamal
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:45 AM IST

दोहा : अनुभवी शरत कमल विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व के 12वें नंबर के दिमित्री ओवटाचारोव से हार गये जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.

विश्व में 32वें रैंकिंग के शरत जर्मनी के दिमित्री ओवटाचारोव से 9-11 8-11 6-11 से हार गए.

शरत ने पहले गेम में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन वो शानदार फॉर्म में चल रहे दिमित्री से पार नहीं पा सके. दूसरे गेम में भी उन्होंने अपनी तरफ से चुनौती पेश की लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए. जर्मन खिलाड़ी को तीसरे प्रयास में अतिरिक्त प्रयास नहीं करने पड़े.

यह भी पढ़ें- गावस्कर ने याद किया कि किस तरह टीम में बने रहने में सोबर्स ने उनकी मदद की

जी साथियान और मनिका बत्रा इससे पहले दूसरे दौर में हार गए थे.

दोहा : अनुभवी शरत कमल विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व के 12वें नंबर के दिमित्री ओवटाचारोव से हार गये जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.

विश्व में 32वें रैंकिंग के शरत जर्मनी के दिमित्री ओवटाचारोव से 9-11 8-11 6-11 से हार गए.

शरत ने पहले गेम में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन वो शानदार फॉर्म में चल रहे दिमित्री से पार नहीं पा सके. दूसरे गेम में भी उन्होंने अपनी तरफ से चुनौती पेश की लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए. जर्मन खिलाड़ी को तीसरे प्रयास में अतिरिक्त प्रयास नहीं करने पड़े.

यह भी पढ़ें- गावस्कर ने याद किया कि किस तरह टीम में बने रहने में सोबर्स ने उनकी मदद की

जी साथियान और मनिका बत्रा इससे पहले दूसरे दौर में हार गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.